News Room Post

Rayya Labib On Sajid Khan: ‘ये इतने छोटे क्यों, कितनी बार करती हो…’, अब एक्टर रैया लबीब ने साजिद खान पर लगाया Me Too का आरोप

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट और फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर फिर ‘मी टू’ का आरोप लगा है। इस बार आरोप लगाने वाली हैं एक्टर और मॉडल रैया लबीब। लबीब के मुताबिक उनके साथ हुई घटना करीब 10 साल पुरानी है। रैया लबीब के मुताबिक मुंबई के बांद्रा में एक फाइव स्टार होटल में पार्टी थी। वहां घटना हुई थी।

rayya labib and sajid khan

मुंबई। बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट और फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर फिर ‘मी टू’ का आरोप लगा है। इस बार आरोप लगाने वाली हैं एक्टर और मॉडल रैया लबीब। लबीब के मुताबिक उनके साथ हुई घटना करीब 10 साल पुरानी है। रैया लबीब के मुताबिक मुंबई के बांद्रा में एक फाइव स्टार होटल में पार्टी थी। वहां साजिद खान भी थे। किसी कास्टिंग डायरेक्टर ने रैया की मुलाकात साजिद से कराई थी। रैया के मुताबिक साजिद ने मुलाकात के दौरान उनके स्तनों के छोटे आकार और हफ्ते में कितनी बार सेक्स करती हैं के बारे में पूछा था। रैया लबीब का आरोप है कि साजिद खान ये जानना चाहते थे कि कितने पुरुषों के साथ वो सो चुकी हैं।

रैया लबीब के मुताबिक साजिद खान उनके स्तनों के बारे में आकर्षित लग रहे थे। स्तनों के बारे में साजिद ने 15 मिनट में तीन बार पूछा था। यहां तक कि इनका साइज बढ़ाने के लिए मुंबई के एक कॉस्मेटिक सर्जन का नाम भी साजिद खान ने रैया लबीब को बताया था। रैया के मुताबिक घटना के वक्त मुंबई में उनके करियर के शुरुआती साल थे। वो 18 साल की थीं। तब इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया। वो तब प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से काम के लिए मिल रही थीं। रैया के मुताबिक बॉलीवुड में सभी को इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ता है। लबीब का आरोप है कि कई डायरेक्टर्स ने उनसे साजिद खान जैसी बातें की।

रैया असम से आती हैं। उनका कहना है कि इसी वजह से उनका शारीरिक डील-डौल बाकी पंजाबी या अन्य लड़कियों से अलग है। रैया के मुताबिक बिग बॉस सीजन 16 में साजिद खान को देखकर उनको पुराना वाकया याद आ गया। इसी वजह से वो सबसे ये बात साझा कर रही हैं। रैया लबीब ने ‘ग्रीन टेरर’, ‘वेलकम टू चेन्नई’ फिल्मों में काम किया है। जल्दी ही वो ओटीटी पर एडल्ट कॉमेडी सरीज ‘तंदूरी भाभी’ में भी दिखने जा रही हैं।

Exit mobile version