अब ऐश्वर्या राय और आराध्या भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, बाकी सभी की टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव

सीनियर और जूनियर बच्चन के कोरोना पोइटीवे पाए जाने के बाद उनके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया गया है। जिसकी फाइनल रिपोर्ट में ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

Avatar Written by: July 12, 2020 2:38 pm

नई दिल्ली। शनिवार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद उनके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों का मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज जारी है। इसके बाद उनके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया गया है। जिसकी फाइनल रिपोर्ट में ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

शुरुआती जांच रिपोर्ट में तो जया बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन निगेटिव पाई गई थीं। वहीं अब फाइनल कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी आ गई है। जिसमें ऐश्वर्या राय और आराध्या पॉजिटिव पायी गई हैं। वहीं इसके अलावा जया बच्चन, उनकी बेटी श्वेता नंदा और नाती अगस्त्य नंदा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

बिग बी के तीनों घर हुए सैनिटाइज

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं सिविक टीमों ने बच्चन परिवार के विले पार्ले और जुहू स्थित तीनों बंगलों को सैनिटाइज किया। सुरक्षा के सारे उपकरण पहनकर ये टीमें परिसर के अंदर गईं और फिर अंदर से बाहर तक सभी जगहों को सैनिटाइज किया गया।

पश्चिमी मुंबई के पॉश इलाके जुहू-विले पार्ले में लगभग दो दर्जन टीमें आईं और बमुश्किल दो किमी के दायरे में बनें जलसा, प्रतिभा और जनक नाम के तीनों बंगलों में पहुंचीं। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि बच्चन पिता-पुत्र दोनों की हालत स्थिर है। टोपे ने उम्मीद जताई कि अभिनेता जल्द ही ठीक हो जाएंगे और अपने प्रशंसकों के बीच लौटेंगे।