newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत सुसाइड मामले में अब ईडी भी करेगी जांच, बिहार पुलिस से मांगी FIR की कॉपी

बॉलीवुड दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एंट्री मारी है। ईडी ने बिहार पुलिस से रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी मांगी है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एंट्री मारी है। ईडी ने बिहार पुलिस से रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी मांगी है।

sushant ed

अधिकारियों ने बताया कि मामले में संभावित धन शोधन एंगल से जांच करने के लिए बिहार पुलिस से FIR की कॉपी मांगी गई है। अधिकारियों ने कहा कि ईडी ने इस संदर्भ में बिहार पुलिस को पत्र लिखा है। ईडी धनशोधन रोकथाम कानून यानी पीएमएलए के तहत संभावित जांच पर गौर कर रही है।

sushant rhea2

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके परिजनों और छह अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को FIR दर्ज कराई है। बिहार पुलिस ने इस सुशांत मामले में आइपीसी की विभिन्‍न धाराओं 341 (गलत सख्‍ती), 342 (अवैध तरीके से रोककर रखना), 380 (घर में चोरी), 406 (विश्‍वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज किया है।

सुशांत के पिता के के सिंह का आरोप है कि रिया ने अपने करियर को बढ़ाने के मकसद से मई 2019 में सुशांत सिंह के साथ दोस्ती बढ़ाई थी। वहीं अधिकारियों का कहना है कि ईडी सुशांत सिंह राजपूत की रकम और उनके बैंक खातों के कथित दुरुपयोग के आरोपों की जांच करना चाहती है। एजेंसी इस बात की भी जांच करेगी कि क्या किसी ने सुशांत सिंह राजपूत के पैसों का इस्तेमाल ब्‍लैक मनी को व्‍हाइट में बदलने में किया और अवैध संपत्तियां बनाईं। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में आरोपियों की संपत्ति को भी कुर्क कर सकता है। इतना ही नहीं, अधिकारियों का ये भी कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय के पास पीएमएलए के तहत आरोपियों को गिरफ्तार करने का भी अधिकार है।