newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files: अब इजराइल में भी धमाल मचाने के लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ तैयार, विवेक अग्निहोत्री ने दी बड़ी जानकारी

The Kashmir Files: फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि देश में तहलका मचाने के बाद अब उनकी फिल्म विदेश में भी धमाल मचाने को तैयार है। उन्होंने लिखा कि, “भारी मांग पर द कश्मीर फाइल्स 28 अप्रैल को इस्राइल में भी रिलीज हो रही है।

नई दिल्ली। 11 मार्च को सिनेमा हॉल में रिलीज हुई निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देशभर में खूब पसंद किया गया। रिलीज होते ही फिल्म ने न केवल कई रिकॉर्ड तोड़े बल्कि, ताबड़तोड़ कमाई भी की, जो अभी भी जारी है। इस फिल्म में 1990 में कश्मीर में हुए हिन्दू पंडितों पर हुए अत्याचार और नरसंहार की कहानी को दिखाया गया है। दर्शकों और समीक्षकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया पाने के बाद एक और खबर सामने आई है। दरअसल, फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि देश में तहलका मचाने के बाद अब उनकी फिल्म विदेश में भी धमाल मचाने को तैयार है। उन्होंने लिखा कि, “भारी मांग पर द कश्मीर फाइल्स 28 अप्रैल को इस्राइल में भी रिलीज हो रही है। मैं फिल्म के पोस्टर के उद्घाटन के लिए महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशानी को हमारे स्टूडियो में आने के लिए धन्यवाद देता हूं। ये आतंकवाद से लड़ने और मानवता को प्रमोट करने के हमारे आगामी उद्देश्य का प्रसार करने की दिशा में एक काफी बड़ा कदम है।”

इस फिल्म को देश में तो काफी सराहना मिली ही, साथ ही, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की काफी तारीफ की थी। पीएम मोदी ने इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि “इस फिल्म में वो दिखाया गया है, जिसे कई सालों तक दबाने का कोशिश की गई थी।” यहां तक फिल्म की पॉपुलेरिटी को देखते हुए देश के कई राज्यो में इसे टैक्स फ्री तक कर दिया गया था। कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मृणाल कुलकर्णी जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आए हैं। फिल्म की कमाई की बात करें, तो 250 करोड़ के क्लब में प्रवेश करते ही ये फिल्म, कोरोना काल के बाद सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।