newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाशिवरात्रि के मौके पर रवि किशन ने शेयर किया प्यारा सा पोस्ट, देखकर दंग रह गए फैंस

Ravi Kishan shared a cute Mahashivratri post: रवि किशन ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है जिसमें उन्होंने मां पार्वती और भगवान शिव की प्यारी सी फोटो शेयर की है। फोटो में मां पार्वती और भगवान शिव रथ में बैठे दिख रहे हैं जिसे नंदी खुद चला रहे हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से सांसद रवि किशन सोशल मीडिया पर किसी न किसी चीज को लेकर छाए रहते हैं।हाल ही में एक्टर को महाकुंभ में स्नान करते हुए देखा गया था।एक्टर अपनी बीवी और बच्चों के साथ स्नान करने के लिए पहुंचे थे। ये बात तो सभी जानते हैं कि रवि किशन किसी न किसी तीर्थ स्थान पर दर्शन करने के लिए पहुंचते रहते हैं। अब महाशिवरात्रि के मौके पर रवि किशन ने फैंस को महाशिवरात्रि की बधाई दी है, तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या लिखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)


शिवरात्रि की दी बधाई

रवि किशन ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है जिसमें उन्होंने मां पार्वती और भगवान शिव की प्यारी सी फोटो शेयर की है। फोटो में मां पार्वती और भगवान शिव रथ में बैठे दिख रहे हैं जिसे नंदी खुद चला रहे हैं। तस्वीर बहुत ही प्यारी है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा-“नमो देवाधिदेवाय महादेवाय ते नमः।त्र्यम्बकाय नमस्तुभ्यं त्रिशूलवरधारिणे।।त्रिभुवनपति भगवान शिव की आराधना और उपासना को समर्पित पावन महापर्व महाशिवरात्रि की आप सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती की कृपा से सभी का कल्याण हो, सम्पूर्ण सृष्टि का उद्धार हो।हर हर महादेव!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)


फैंस ने दी खूब सारी बधाई

फैंस भी एक्टर के पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-शिव का ध्यान करने से, मिलती है आत्मा को शांति, हर हर महादेव का जाप, करे हर प्राणी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई। एक अन्य ने लिखा- जय हो सिद्धेश्वर महादेव महाराज जी। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो रवि किशन राजनीति के साथ-साथ फिल्मों पर भी ध्यान दे रहे हैं। एक्टर की हाल ही डाकू महाराज में भी दिखे थे। इसके अलावा रवि किशन  को लापता लेडीज और मामला लीगल है में देखा गया था।