newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत सिंह मामलाः प्यार को लेकर अपने नजरिये पर बात करते रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट का पुराना वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड (Bollywood) के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में सुप्रीम कोर्ट (SC) ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया और सीबीआई (CBI) को मामले की जांच सौंप दी। ऐसे में रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का एक पुराना वीडियो सामने आया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में सुप्रीम कोर्ट (SC) ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया और सीबीआई (CBI) को मामले की जांच सौंप दी। वहीं, इस मामले में ईडी (ED) रिया चक्रवर्ती से दो बार पूछताछ कर चुकी है। ऐसे में रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें रिया प्यार के बारे में अपने बदलते नजरिए के बारे में बताती नजर आ रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है।

rhea mahesh bhatt

रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट का ये वीडियो फिल्म जलेबी के प्रमोशन के दौरान का है। वीडियो में रिया के साथ महेश भट्ट और को-स्टार वरुण मित्रा नजर आ रहे हैं। एक इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती कहती हैं कैसे जलेबी में काम करने के बाद उनका प्यार को लेकर नजरिया बदल गया है। एक्ट्रेस ने कहा, ”फिल्म की शूटिंग के बाद से मुझमें कई बदलाव आए हैं। मेरी प्यार को लेकर परिभाषा कुछ और थी। पहले मुझे लगता था यह वही था जो हर किसी के लिए होता है। डेट पर जाना, रोमांटिक बातें करना। फिर एक- ढेड़ साल बाद आप उस प्वाइंट पर पहुंच जाते हैं जहां आप एक दूसरे को मारना चाहते हैं और एक दूसरे को बदलना चाहते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, ”लेकिन अब मुझे लगता है यह काफी अलग है। मुझे लगता है कि मेरे पास प्यार का एक बहुत अलग परिप्रेक्ष्य है, यह अधिक विकसित है, यह अधिक गहरा है, यह अधिक वास्तविक है इसका मतलब यह भी है कि मैं संभवतः अपने जीवन में सिंगल रहने वाली हूं।”

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

What are you’re views on this?

A post shared by Bollywood 1M? (@lnbollywood) on

बता दें कि सुशांत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। फैसले के मुताबिक अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। बता दें कि लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार इस फैसले को चुनौती भी दे सकती है।