newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पोलैंड में अमिताभ बच्चन के पिता को बड़ा सम्मान, हरिवंश राय बच्चन के नाम रखा जाएगा चौराहे का नाम

पोलैंड (Poland) में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा जाने वाला है। इसकी जानकारी खुद अमिताभ ने दी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया (social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी के जरिए वो खुद से जुड़ी सारी जानकारी अपने फैंस से शेयर करते हैं। ऐसे में सोमवार को उन्होंने एक ऐसी ही जानकारी शेयर की, जिसके मुताबिक पोलैंड (Poland) में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा जाने वाला है।

amitabh & abhishek bachchan

इसके साथ उन्होंने रामचरित मानस की एक चौपाई और उसका अर्थ भी समझाया है। वहीं अभिषेक बच्चन ने भी पिता के ट्वीट को री-ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा किया, ”प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदयं राखि कोसलपुर राजा। रामचरितमानस , सुंदर कांड, भावार्थ, अयोध्यापुरी के राजा श्री रघुनाथजी को हृदय में रखे हुए नगर में प्रवेश करके सब काम कीजिए। व्रोकलॉ, पोलैंड के सिटी काउंसिल ने एक चौराहे का नाम मेरे पिता के नाम रखने का फैसला लिया है।”

ये पहली बार नहीं है जब पोलैंड सिटी ने अमिताभ के पिता को सम्मान दिया हो। पिछले साल दिसंबर में पोलैंड के एक चर्च में डॉ. हरिवंश राय बच्चन के लिए प्रार्थना रखी गई थी। जिसे देख बिग बी इमोशनल हो गए थे। उन्होंने प्रार्थना की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

उन्होंने लिखा था, ”यूरोप के सबसे पुराने चर्चों में से से एक पोलैंड में बाबूजी के लिए हुई प्रार्थना। दिल छूने और भावुक करने वाला लम्हा। उनकी आत्मा को जरूर शांति और प्यार मिलेगा। इस सम्मान के लिए शुक्रिया बिशप और पोलैंड की जनता।”