
नई दिल्ली। मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे भी प्रयागराज महाकुंभ पहुंची हैं। पूनम पांडे ने मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान किया। इस दौरान पूनम पांडे बिना किसी मेकअप के सादे लिबास में सिर पर चुन्नी डाले हुए दिखाई दीं। हमेशा फुल मेकअप और हॉट अवतार में नजर आने वाली पूनम पांडे को इस रूप में पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं पूनम पांडे के महाकुंभ में इस रूप पर लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने सवाल किया कि क्या ये भी ममता कुलकर्णी की तरह साध्वी बनेंगी तो एक यूजर ने कहा, पूनम के पहुंचने से ही वहां भगदड़ मची होगी।
प्रयागराज : महाकुंभ में पहुंचीं पूनम पांडे #PoonamPandey | @iPoonampandey | Poonan Pandey pic.twitter.com/uP3yn7DuZi
— News24 (@news24tvchannel) January 29, 2025
वहीं, डब्ल्यूडब्ल्यूई के भारतीय रेसलर दलीप सिंह उर्फ ग्रेट खली भी कुंभ पहुंचे और उन्होंने भी मौनी अमावस्या पर संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम स्नान के बाद खली ने कहा, उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं पहली बार यहां आया हूं, योगी जी ने जो व्यवस्थाएं यहां की हैं, वो सराहनीय हैं। महाकुंभ में इस बार जो भीड़ उमड़ रही है वह अपने आप में इतिहास है। 144 साल बाद पड़ रहे इस संयोग पर हर कोई महाकुंभ पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना चाहता है।
VIDEO | Maha Kumbh 2025: WWE wrestler Dalip Singh, aka Khali, says, “I am feeling very good, this is the first time I have come here. The arrangements made by Yogi Ji are commendable, and the rush here at Maha Kumbh, is a history for the whole world.”#MahaKumbh2025… pic.twitter.com/dfg1RcqRW8
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
आम लोगों से लेकर देश विदेश के सेलिब्रिटी तक महाकुंभ पहुंच रहे हैं। आज शाम चार बजे तक 5.71 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान कर लिया है। वहीं 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 25 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इससे पहले अनुमान लगाया गया था कि मौनी अमावस्या पर 10 से 15 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करेंगे। कल देर रात संगम नोज पर भारी भीड़ के चलते दुर्घटना हो गई जिसके बाद अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान को कैंसिल कर दिया था हालांकि बाद में स्थिति सामान्य होने पर सभी अखाड़ों ने अमृत स्नान किया।