newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रणब दा के निधन की खबर से सिनेमा जगत में शोक की लहर, पूर्व राष्ट्रपति को इस तरह दी श्रद्धांजलि

प्रणब दादा का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के मिरिटी गांव में हुआ था। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा के निधन के बाद सिनेमा जगत (Bollywood) में भी शोक की लहर छा गई।

मुंबई। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का आज दिल्ली के आर्मी रिसर्च और रेफरल अस्पताल में निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर दी। प्रणब लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। पूर्व राष्ट्रपति 84 साल के थे। प्रणब 2012 से 2017 तक भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रहे। प्रणब मुखर्जी को 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। प्रणब दादा का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के मिरिटी गांव में हुआ था। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा के निधन के बाद सिनेमा जगत (Bollywood) में भी शोक की लहर छा गई।

Pranab Mukherjee

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कहा है कि “बेहद दुखद है कि प्रणब दा नहीं रहे। उनकी मौत पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।”

अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि वो एक बेहद ही महान इंसान थे। ” भारत ने महान व्यक्तित्व वाले इंसान को खो दिया। ”

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट कर लिखा, ‘गहरा दुःख हुआ!! भारत के लिए एक बड़ा नुकसान। भारत के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री #PranabMukherjee सर को भारत के विकास के लिए उनके कार्य और योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। मेरी गहरी संवेदना।”

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा, ‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ।’

आपको बता दें कि प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुख़र्जी ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। उनके इस ट्वीट के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत देशभर के कई नेताओं ने शोक जताया और अपनी श्रद्धांजलि दी।