Ponniyin Selvan 1 Vs Vikram Vedha: हिन्दू धर्म के सबसे बड़े सम्राज्य चोल वंश पर बनी फिल्म PS -1 और Vikram Vedha में कौन जीतेगी बाजी

Ponniyin Selvan 1 Vs Vikram Vedha: हिन्दू धर्म के सबसे बड़े सम्राज्य चोल वंश पर बनी फिल्म PS -1 और Vikram Vedha में कौन जीतेगी बाजी दोनों फिल्म एक ही दिन रिलीज़ हो रही हैं इसलिए दर्शकों को उत्सुकता है की आखिर दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा जाएगी ?

Avatar Written by: September 15, 2022 7:35 pm

नई दिल्ली। दक्षिण भाषा इंडस्ट्री (South Film Industry) में राजामौली (Rajamouli) और मणिरत्नम (Mani Ratnam) दोनों बड़े डायरेक्टर हैं। दोनों की ही फिल्में जब भी आती हैं सिनेमाघर (Theatre) में दर्शकों की लाइन लग जाती है। आरआरआर (RRR) फिल्म जब रिलीज़ हुई तब हमने देखा कि फिल्म हिन्दू धर्म (Based On Hindu Religion) पर केंद्रित थी जिस कारण दर्शकों की तरफ से स्वाभाविक प्यार उस फिल्म के लिए मिला। इसके अलावा साउथ की फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) भी रिलीज़ हुई थी जिसे भी दर्शकों ने अच्छा प्यार दिया। साउथ की ज्यादातर फिल्मों को दर्शक प्यार देते रहते हैं लेकिन जब फिल्म हिन्दू धर्म पर केंद्रित हो, तो उसे प्यार कुछ ज्यादा ही मिलता है। इस बार दक्षिण भाषा के मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है पोंनियिन सेलवन – 1 (Ponniyin Selvan). यह फिल्म हिन्दू धर्म के सबसे बड़े साम्राज्य चोल वंश (Chola Dynasty) पर आधारित है। इस फिल्म में साउथ के बड़े स्टार काम कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म के साथ विक्रम वेधा (Vikram Vedha) फिल्म को भी रिलीज़ किया जा रहा है। विक्रम वेधा में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं। यह फिल्म साउथ की रीमेक है। इसके अलावा दोनों ही स्टार के लिए कुछ कंट्रोवर्सी भी पनप चुकी है। क्योंकि दोनों फिल्म एक ही दिन रिलीज़ हो रही हैं इसलिए दर्शकों को उत्सुकता है की आखिर दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा जाएगी ?

बड़े स्टार और कंट्रोवर्सिअल स्टार में टक्कर

पोंनियिन सेलवन 1 और विक्रम वेधा दोनों को ही 30 सितंबर को रिलीज़ किया जा रहा है। एक फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान हैं। दोनों कलाकारों से हिंदी भाषा के दर्शक खुश नहीं हैं। वहीं पोंनियिन सेलवन फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के बिग स्टार काम कर रहे हैं इसके अलावा उस फिल्म को मणिरत्नम जैसे डायरेक्टर ने बनाया है। मणिरत्नम को पूजने वाले, उनकी फिल्म की सराहना करने वाले बहुत हैं। इसके अलावा फिल्म में काम करने वाले कलाकार विक्रम (Vikram), कार्ती (Karthi), जयराम रवि (Jayram Ravi) और तृषा (Trisha Krishnan) के भी चाहने वालों की कमी नहीं है। फिल्म की स्टारकास्ट और फिल्म के डायरेक्टर दोनों ही बहुत मशहूर हैं और दोनों के काम की तारीफ होती है। वहीं फिल्म में हिंदी भाषा की खूबसूरत अदाकारा ऐस्वर्या रॉय (Aishwarya Rai) भी बड़े समय बाद, बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं।

हिन्दू साम्राज्य पर बनी फिल्म और साउथ रीमेक में टक्कर

इस फिल्म को बाहुबली (Bahubali) फिल्म से तुलना की जा रही है। जैसा की हम जानते हैं बाहुबली फिल्म आने के बाद साउथ के सिनेमा की लोकप्रियता (Popularity) काफी बढ़ गई। इसके बाद पुष्पा (Pushpa), आरआरआर जैसी फिल्मों ने मास-ऑडियंस को सिनेमा में बुलाना शुरू कर दिया। एक बार फिर पोंनियिन सेलवन फिल्म को बाहुबली के टक्कर वाली फिल्म माना जा रहा है जिसकी वजह – इस फिल्म का बजट, सेट डिज़ाइन, मशहूर कलाकार- निर्देशक और कहानी है। ट्रेलर आने के बाद से फिल्म की कहानी में रोमांच (Adventure) और गहराई (Story Depth) दिख रही है। वहीं विक्रम वेधा फिल्म साऊथ की रीमेक है जिसे साउथ में बहुत सारे दर्शकों ने देखा हुआ है। इस फिल्म की स्टारकास्ट सिर्फ दो कलाकारों पर आधारित है जो भी कॉन्ट्रोवर्सी का दायरे में हैं। इसके अलावा ट्रेलर आने के बाद कुछ लोगों ने ट्रेलर को पसंद किया है वहीं कुछ लोगों ने नापसंद भी किया है।

हिंदुत्व के इतिहास पर बनी फिल्म और क्राइम की फिल्म में टक्कर

पोंनियिन सेलवन एक ऐसी फिल्म है जो हिंदुत्व (Hinduism) को दिखाने का प्रयास करती है। हम सब जानते हैं हमेशा से हमें मुगलों का महिमामंडन करते दिखाया और पढ़ाया गया है। हमें औरगजेब का साम्राज्य तो बताया गया है पर हिन्दुओं के चोल वंश के साम्राज्य के बारे में उतना जिक्र नहीं किया गया है। अभी तक के सबसे बड़े साम्राज्य के रूप में चोल वंश को गिना जाता है। जिसमें एक से एक वीर और प्रतिभाशाली राजा थे। ये ऐसा साम्राज्य था जो हिन्दू धर्म का था और अब तक के सबसे बड़े साम्राज्यों में से एक था। वहीं विक्रम वेधा की कहानी में कुछ नयापन नहीं है| वही एक क्रिमिनल है, एक पुलिस वाला और दोनों के बीच में लड़ाई है। ये फिल्म साउथ में उस दौर में चली थी लेकिन अब जमाना बदल गया है। इसके अलावा अब पब्लिक ने काफी सिनेमा देख लिया है। हालांकि क्योंकि साउथ में ये फिल्म चली थी इसीलिए दर्शकों ने हिंदी में भी इसे चलने की उम्मीद लगा रखी है।

नई कहानी और रीमेक में टक्कर

एक बात तो तय है जब पोंनियिन सेलवन फिल्म दर्शक देखने के लिए जायेंगे तो उन्हें एक नई कहानी (New Story) देखने को मिलेगी। उन्हें अपने हिन्दू धर्म और उसके सबसे बड़े साम्राज्य के बारे में जानकारी होगी। बड़े बड़े फिल्म सेट्स देखने को मिलेंगे। कहानी में जानकारी तो होगी ही साथ ही साथ इमोशन (Emotion) और एक्शन (Action) से भरी फिल्म होगी। इसके अलावा यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म (Period Drama Movie) है। हमने बाहुबली को एक पीरियड ड्रामा के तौर पर बड़ी हिट के रूप में देखा है। वहीं विक्रम वेधा भले ही बड़े बजट में बनी फिल्म हो, लेकिन बड़े पर्दे की फिल्म नहीं लगती है। वो एक ऐसी थ्रिलर (Thriller Movie) कहानी नहीं लग रही है जिसे देखकर दर्शकों को एक बड़े पर्दे का सिनेमा देखने का आनंद मिले।

दोनों फिल्मों की मार्केटिंग में अंतर

पोंनियिन सेलवन फ़िल्म की एक कमजोरी है की हिंदी बेल्ट में इस फिल्म को उतना ज्यादा प्रमोट नहीं किया जा रहा है। दक्षिण भाषा में तो ये फिल्म कमाल कर सकती है। लेकिन अगर इसे हिंदी भाषा में कमाल करना है तो इस फिल्म को अपनी मार्केटिंग पर ध्यान देना होगा। वहीं विक्रम वेधा फिल्म को हिंदी भाषा में अच्छे से प्रमोट किया गया है इसके अलावा ऋतिक की फैन फोल्लोविंग भी काफी अच्छी है। इस फिल्म (Vikram Vedha) को 100 से भी ज्यादा देशों में रिलीज़ किया जा रहा है। इस मायने में पोंनियिन सेलवन फिल्म पीछे रह जाती है। हालांकि साऊथ में इस फिल्म का बज्ज अच्छा होने की संभावना है।

कौन जीतेगा बाजी

हिंदी वर्ज़न में फिल्म को पेन मरुधर एंटरटेनमेंट (Pen Murudhar Entertainment) के द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है। जिन्होंने आरआरआर (RRR), विक्रम (Vikram), सीतारामम (Sita Ramam) जैसी नामी फिल्में डिस्ट्रीब्यूट करी हैं। इस कारण से फिल्म की उम्मीद बढ़ जाती है। खैर दोनों ही फिल्म 30 सितंबर को रिलीज़ होगी। अब आप बताएं, आपका क्या मानना है हिन्दुओं के साम्राज्य चोल वंश पर बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी या फिर सैफ और ऋतिक की फिल्म विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी।