Pornography Case: अश्लील फिल्मों के कारोबार में राज कुंद्रा पर सरकारी वकील ने किए कई बड़े खुलासे, जानिए क्या कहा?

Pornography Case: पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की ओर से गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को सुनवाई हुई, इस दौरान कोर्ट ने अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। साथ ही राज कुंद्रा पर सरकारी वकील ने कई बड़े खुलासे किए है।

Avatar Written by: August 2, 2021 5:49 pm
raj-kundra

नई दिल्ली। पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की ओर से गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को सुनवाई हुई, इस दौरान कोर्ट ने अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। साथ ही राज कुंद्रा पर सरकारी वकील ने कई बड़े खुलासे किए है। उन्होंने हाईकोर्ट को बताया कि राज कुंद्रा और रेयान थोर्प दोनों ही अश्लील फिल्मों के कारोबार में लिप्त थे। ये दोनों ही बाकी सभी को आदेश देते थे कि किसको क्या करना है।

raj kundra chats3

सरकारी वकील ने बड़े खुलासे करते हुए बताया कि इसके घर में छापे के दौरान 62 अश्लील वीडियो बरामद हुए। इसके अलावा एक SAN बॉक्स भी बरादम किया गया, जिसमें काफी मात्रा में अश्लील वीडियोज बरामद किए गए हैं। वहीं, यूट्यूब, गूगल, प्ले स्टोर और आईओएस प्ले स्टोर ने नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए इस ऐप को अपने-अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था। आपको बता दें कि कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई पुलिस की प्रापर्टी सेल द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती दी थी।

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा केस पर तोड़ी चुप्पी

उधर ट्रोलिंग को लेकर शिल्पा शेट्टी ने सोमवार को एक बयान जारी किया है। जहां उन्होंने सभी को सन्देश देते हुए कहा है कि वह फिलहाल चुप हैं और आगे भी चुप रहेने वाली है। समय के साथ सभी के सामने सच आ ही जाएगा।

अपना बयान देते हुए शिल्पा ने नोट में लिखा, ‘हां पिछले कुछ दिन हर तरह से मुश्किल भरे रहे हैं। कई अफवाहें और आरोप हमपर लग रहे हैं। मीडिया और मेरे ‘शुभचिंतकों’ ने मेरे बारे में कई बातें कही हैं। मुझे ही नहीं बल्कि मेरे परिवार को भी ट्रोल किया जा रहा है और हमपर सवाल उठाए जा रहे हैं। मेरा स्टैंड यह है कि मैंने अभी तक कुछ नहीं कहा है और मैं इस मामले में आगे भी चुप्पी साधे रहने वाली हूं। तो मेरे नाम पर झूठी बातें ना बनाएं।’

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि ‘एक सेलिब्रिटी के तौर पर मेरी फिलॉसॉफी है ‘कभी शिकायत मत करो और कभी सफाई मत दो।’ मैं बस यही कहूंगी कि अभी जांच चल रही है। मुझे मुंबई पुलिस और भारत के न्यायालय पर भरोसा है। एक परिवार के तौर पर हम कानूनी मदद ले रहे हैं। लेकिन तब तक मैं आपके निवेदन करती हूं, खासकर एक मां के तौर पर, कि हमारे बच्चों के खातिर हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए। साथ ही मैं निवेदन करती हूं कि आधी-अधूरी जानकारी पर बिना सच जाने कमेंट करना बन्द करें।’

shilpa shetty

बता दें कि 19 जुलाई की रात राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद इस केस में कई खुलासे हुए। कई बयान भी सामने आए और इस केस में कई खुलासे भी किए गए। जिसके बाद राज कुंद्रा की न्यायिक हिरासत को और 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं अब राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पहली बार शिल्पा शेट्टी का बयान सामने आया है।

Latest