newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hungama 2 Review: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी का असर पड़ा शिल्पा की फिल्म हंगामा 2 पर, कमजोर कहानी से पड़ी दोहरी मार

Hungama 2 Review: ये फिल्म 2 वजहों से फीकी पड़ी है। एक तो फिल्म की कमजोर कहानी और दूसरा राज कुंद्रा की गिरफ्तारी। शिल्पा के फैंस उनके कमबैक को लेकर काफी एक्साइटेड थे कि उससे पहले उनके पति गिरफ्तार हो गए। जिसका असर उनकी फिल्म पर भी पड़ा।

नई दिल्ली। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बीच शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘हंगामा 2’ 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फिल्म ने प्रियदर्शन बनाई है। ये फिल्म शिल्पा और प्रियदर्शन के लिए काफी खास है। एक तो शिल्पा का इस फिल्म से कमबैक हुआ है तो वहीं प्रियदर्शन की भी फिल्में काफी समय से कुछ खास नहीं चल रही थी। तो ऐसे में दोनों को ही इस कॉमडी-ड्रामा फिल्म से काफी उम्मीदें थी। लेकिन अब लग रहा है कि उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

ये फिल्म 2 वजहों से फीकी पड़ी है। एक तो फिल्म की कमजोर कहानी और दूसरा राज कुंद्रा की गिरफ्तारी। शिल्पा के फैंस उनके कमबैक को लेकर काफी एक्साइटेड थे कि उससे पहले उनके पति गिरफ्तार हो गए। जिसका असर उनकी फिल्म पर भी पड़ा।

Shilpa-Shetty-Paresh-Rawal

फिल्म की कमजोर कहानी

फिल्म ‘हंगामा 2’ की कहानी की बता करें तो इसमें एक पति-पत्नि की कहानी है। जिसमें एक अधेड़ उम्र का पति अपनी बीवी पर शक करता है। उसकी खूबसूरत सी बीवी है जिसे युवाओं के साथ बातें बनाने में बड़ा मजा आता है। इसके अलावा फिल्म में एक ओऱ कपल है। जिसकी अपनी अलग उलझी कहानी है जो दर्शकों को भी उलझाती है। एक लड़की है, जिसके पास एक बच्चा है। बच्चे का बाप जिसको वो बता रही है, वो डीएनए टेस्ट में उलझा हुआ है।ये सारा ड्रामा आपस में उलझा हुआ है। इन सभी किस्सों को एक साथ पिरोने वाली पटकथा फिल्म से गायब है। इस फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी इसकी पटकथा है।

एक्टिंग में जॉनी लीवर और राजपाल यादव का कमाल

इस फिल्म में जॉनी लीवर और राजपाल यादव के हिस्से में बहुत कम आया लेकिन जितना भी आया उन्होंने अच्छे से निभाया। लेकिन, परेश रावल, शिल्पा शेट्टी और मीजान जाफरी तीनों मुख्य कलाकारों ने फिल्म निराश किया है। इन तीनों से अच्छा काम को आशुतोष राणा ने कर दिया। फिल्म में प्रणिता सुभाष भी हैं, जो याद रख पाना मुश्किल है।

hungama-2

फिल्म का म्यूजिक भी पुराना

फिल्म के गाने समीर अनजान ने लिखे हैं तो संगीत अनु मलिक ने दिया है। इसके बावाजूद दोनों ने कुछ खास कमाल दिखाया नहीं। फिल्म में एक ही अच्छा गाना है वो भी रिमिक्स। ‘चुरा के दिल मेरा’ गाना आज के समय के हिसाब से भी नहीं हैं। अनु मलिक ने अपने ही गाने का जो रीमिक्स किया है, वो और भी निराशाजनक है।

ये फिल्म देखना समय की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं है। अगर आप शिल्पा की खूबसूरती के फैन है तो ये फिल्म देख सकते हैं। वरना इसके अलावा फइल्म में कॉमेडी के नाम पर फालतू डायलॉग्स हैं। इस फिल्म को हम न्यूजरुम पोस्ट की तरफ से 5 में से 2 स्टार देते हैं।