newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bollywood celebs on Neeraj Chopra: Silver Medal जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को Rajkumar Rao, Bhumi Pednekar और अन्य सेलेब्स ने दी बधाई

Bollywood celebs on Neeraj Chopra: Silver Medal जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को Rajkumar Rao, Bhumi Pednekar और अन्य सेलेब्स ने दी बधाई करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी पोस्ट करते हुए नीरज चोपड़ा की की भारत का झंडा फहराए हुए फोटो लगाई है।

नई दिल्ली। नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर दूर भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल को अपना बनाया। इस मुकाबले में रोहित यादव 10वें नंबर पर रहते हुए फाइनल में मेडल की रेस से बाहर हुए हैं। भारत के जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने आज इतिहास रच दिया है। अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 (World Athletics Championships) में उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। खास बात ये है कि 2003 के बाद यानी करीब 19 साल बाद इस प्रतियोगिता में भारत ने अपने नाम कोई मेडल हासिल किया है। उनके द्वारा फैंका गया भाला करीब-करीब 90 मीटर के ही पास है।

जैसे ही नीरज चोपड़ा ने यूजीन में प्रतिष्ठित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक फाइनल में रजत पदक जीता, कई बॉलीवुड सितारों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके लिए बधाई संदेश साझा किए हैं। करीना कपूर, मधुर भंडारकर, राजकुमार राव सभी ने नीरज चोपड़ा को दिल खोलकर शुभकामनाएं भेजी हैं।

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी पोस्ट करते हुए नीरज चोपड़ा की की भारत का झंडा फहराए हुए फोटो लगाई है।

इसके अलावा फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए लिखा है “ओरेगॉन यूएसए के विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर एक बार फिर इतिहास रचने के लिए @Neeraj_Chopra को बहुत-बहुत बधाई। बिल्कुल प्रतिभाशाली।

राजकुमार राव ने कहा है ” चैंपियंस देश के लिए एक और @neeraj_chopra। मुबारक हो भाई।” वहीं भूमि पेडनेकर ने भी अपने स्टोरी में नीरज चोपड़ा की फोटो के साथ इमोजी लगाई है। नीरज विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले भारत के पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट भी बने, और 2003 में पेरिस वर्ल्ड्स में दिग्गज लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज के तीसरे स्थान पर रहने के बाद पोडियम फिनिश हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा, दूसरे स्थान पर रहे।