Alia Ranbir Wedding: रणबीर-आलिया ने नहीं लिए शादी के पवित्र 7 वचन, एक वचन को लेकर मंडप में हुआ था बवाल!

Alia Ranbir Wedding: ये बात तो सभी जानते हैं कि रणबीर और आलिया ने शादी की सभी घिसी-पिटी परंपराओं को तोड़कर सादगी से शादी की है। अब खबरे हैं कि महेश भट्ट ने आलिया को शादी के पवित्र वचन लेने के दौरान रोक दिया।

Avatar Written by: April 15, 2022 6:57 pm

नई दिल्ली। रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल को वास्तु में शादी कर ली।शादी बहुत ही सिंपल तरीके से हुई जिसमें न तो दूल्हा घोड़ी चढ़ा था और न नहीं बारात निकली थी। अब हर तरफ से रणबीर और आलिया को शादी के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं। प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अंकिता लोखंड़े समेत कई स्टार्स दोनों को विश कर चुके हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि रणबीर और आलिया ने शादी की सभी घिसी-पिटी परंपराओं को तोड़कर सादगी से शादी की है। अब खबरे हैं कि महेश भट्ट ने आलिया को शादी के पवित्र वचन लेने के दौरान रोक दिया।

पिता महेश ने वचन लेने से आलिया को रोका

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर और आलिया फेरों के समय सात वचन ले रहे थे। जिसमें से एक वचन में पंडित ने कहा कि आलिया जो भी करेंगी अपने पति रणबीर की इजाजत लेकर ही करेगी। इस वचन को सुनकर महेश भट्ट ने कहा कि कभी खुद मैंने अपनी पत्नी को ये वचन लेने के लिए नहीं कहा।पिता महेश ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी भी ऐसा कोई भी वचन ना ले। महेश आलिया से कहते हैं कि वही वचन लेना जो तुम्हें सही लगे और हमेशा अपने विचारों और फैसलों को स्वतंत्र रखना। आलिया भी अपने पिता महेश की बात मानती हैं और वचन लेने से मना कर देती हैं। गौरतलब है कि आलिया और रणबीर के गठबंधन की फोटोज भी सामने आई हैं जिसमें करिश्मा कपूर दोनों का गठजोड़ कर रही हैं।

करीश्मा ने किया रालिया का गठजोड़

इसके अलावा रणबीर और आलिया की शादी में एक और खास बता रही। वो ये कि दोनों स्टार्स ने शादी में खास तौर पर चार फेरे लिए गए। इन चार फेरों का भी अपना महत्व रहा था। इस बात का खुलासा खुद आलिया के भाई राहुल भट्ट ने किया है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि शादी में सात की जगह 4 फेरे लिए गए। शादी में खास पंडितों को बुलाया गया था जो पहले से ही कपूर खानदान की सारी रस्में करवाते आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में अभी अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं। पंडित ने पहले फेरे का महत्व बताया धर्म के लिए, दूसरे का मतलब संतान के लिए। सभी फेरों का अपना अलग ही महत्व था।

Latest