
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी अपनी फिल्मों से तो फैंस का दिल जीत ही लेती हैं लेकिन उनकी अदाएं फैंस के लिए जानलेवा होती जा रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर रील पर ऐसी रील्स पोस्ट करती हैं कि बॉलीवुड की डीवास का रंग भी उड़ जाए..। अब रानी ने किसी और को नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन को टक्कर दी है,जो खुद वल्ड ब्यूटी हैं। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने ऐसा क्या पोस्ट किया है,जो फैंस उन्हें दूसरी ऐश्वर्या राय बता रहे हैं।
View this post on Instagram
माथे पर लगाई बिंदी
रानी चटर्जी रील की मालकिल हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब रानी सोशल मीडिया पर फैंस के लिए रील पोस्ट न करती हो। अब रानी ने नई वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो लाल साड़ी में दिख रही हैं और माथे पर लाल बड़ी बिंदी लगा रखी है। एक्ट्रेस सिर पर पल्लू लेकर देवदास के गाने बैरी पिया पर डांस कर रही हैं और गजब के एक्सप्रेशन दे रही हैं। एक्ट्रेस बिल्कुल देवदास की पारो लग रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- रानी बनी पारो…। फैंस भी रानी की खूबसूरती की मिसाल दे रही हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स ने की तारीफ
एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- वाह…क्या खूबसूररत डांस किया है. सुबह बना दी आपने। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप तो बिल्कुल ही ऐश्वर्या राय की कॉपी लग रही हैं…बहुत खूबसूरत लग रही हैं। एक अन्य ने लिखा- वाह…पारो की देवदास लग रही हैं आप तो…कितनी प्यारी लग रही हैं..। काम की बात करें तो रानी की फिल्म अम्मा टीवी पर रिलीज हो चुकी है और फैं स को फिल्म अच्छी लगी रही हैं। इसके अलावा उनकी परिणय सूत्र, घमंंडी बहू और चुगलखोर बहुरिया रिलीज होने वाली है। अभी तक फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज नहीं हुआ है।