
नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की चहेती एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपने पॉडकास्ट को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने पवन सिंह-अक्षरा सिंह, काजल राघवानी-खेसारी लाल यादव और भोजपुरी में अश्लील गानों को लेकर खुलकर बात की। इसके अलावा रानी ने ये भी बताया कि उन्हें किस तरह का लड़का जीवनसाथी के तौर पर पसंद हैं लेकिन अब रानी ने ऐसी वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी अंखियों से ही तीर चला दिए हैं और फैंस रानी के लुक के दीवाने हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं रानी ने क्या खास पोस्ट किया है।
पवन सिंह के गाने पर बनाई वीडियो
रानी सोशल मीडिया क्वीन हैं और उनके अकाउंट पर आपको काफी कुछ नया देखने को मिल जाएगा। एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म अम्मा की शूटिंग कर रही हैं लेकिन शूटिंग से समय निकाल कर रानी ने अपना रॉयल लुक शेयर किया है। रानी ने आंखों का मेकअप लाजवाब किया है और उनकी आंखें झील से कम नहीं लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने शानदार लुक से पवन सिंह के गाने आरा के ओठलाली पर गजब के एक्सप्रेशन दिए हैं और लिखा है- मुझे लगता है कि ये गाना मुझ पर सूट करता है..।
View this post on Instagram
पवन सिंह ने भी की तारीफ
बता दें कि इस गाने को पवन सिंह और कल्पना पटवारी ने गाया है। गाने को 1 महीने पहले रिलीज किया गया था और गाने पर फैंस का रिस्पांस भी धमाकेदार मिला है। वहीं रानी के लुक भी खूब तारीफ की जा रही हैं। एक यूजर ने लिखा- क्या बात है इसलिए कहता हूँ आप आप हो..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- रानी एक दम महरानी दिख रही हैं। एक अन्य ने लिखा- देखो और देखो वह आ गई और आते ही सब पर छा गई। पोस्ट की नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।