newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लाल लहंगे में सोलह शृंगार किए रानी चटर्जी ढूंढ़ रही हैं अपनी उम्र का मुंडा, वीडियो देखकर हो जाएंगे बेक़ाबू

Rani Chaterjee Dance Video: इससे पहले इसी लुक में रानी चटर्जी ने अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की थी, जब एक फ़ैन ने एक्ट्रेस से उनके स्ट्रेच मार्क का पूछा था तभी एक्ट्रेस ने बताया था कि…

रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की फ़ेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। रानी के नाम का भोजपुरी जगत में डंका बजता है। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नज़र आता है। रानी की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग है। एक्ट्रेस को बीस लाख से ज़्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। चलिए जानते हैं क्या है वीडियो में ख़ास !


रानी चटर्जी का डांस वीडियो:

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील वीडियो शेयर की है। ये एक डांस वीडियो है जिसमें एक्ट्रेस ठुमके लगाती नज़र आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस लता मंगेशकर के हिट गाने “एक मुंडा मेरी उम्र का” पर डांस कर रही हैं। एक्ट्रेस के डांस स्टेप्स देखने लायक़ हैं।

रानी चटर्जी के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस लाल घाघरे में पीला दुपट्टा पेयर किए बहुत खूबसूरत नज़र आ रही हैं। इसके साथ आंखों में काजल, बिंदी, सुर्ख़ लब, हाथों में चूड़ियां, झुमके और गले में सोने का हार पहने रानी का हुस्न देखते ही बन रहा है। फ़ैंस भी रानी चटर्जी के हुस्न पर क़सीदे पढ़ते दिखाई दे रहे हैं।


बता दें कि इससे पहले इसी लुक में रानी चटर्जी ने अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की थी, जब एक फ़ैन ने एक्ट्रेस से उनके स्ट्रेच मार्क का पूछा था तभी एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने अपना काफ़ी वजन घटाया था जिसके कारण उनके पेट पर स्ट्रेच मार्क आ गया है।