News Room Post

पुरुषों के हक में रानी चटर्जी का धमाकेदार पोस्ट, फैंस ने किया फुल सपोर्ट

नई दिल्ली। सोशल मीडिया और खबरों में दिनों अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया। मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की बहस छिड़ गई है कि महिलाएं अपने सेफ्टी के लिए बनाए गए कानूनों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। अब इस मुद्दे को लेकर रानी चटर्जी ने अपना पक्ष रखा है और अतुल सुभाष की आत्महत्या को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट को फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या लिखा है।


रानी ने लिखा पोस्ट

रानी ने अतुल सुभाष को सपोर्ट करते हुए पोस्ट लिखा है, जिसपर लिखा है- justice is due। उन्होंने आगे कैप्शन में लिखा-“सरकार ने औरतों के लिए कानून बनाए ताकि कोई भी लड़की प्रताड़ित ना हो पर कुछ औरतें इसका फायदा उठाती है कानून से प्रार्थना है लड़कों के पक्ष में भी कुछ ध्यान दिया जाए  (ये पोस्ट का ये मतलब नहीं कि औरते प्रताड़ित नहीं होती है ) पर आदमी भी होते है और आदमी का परिवार भी होता है और इसपर कोई बात या ध्यान नहीं देता”।


फैंस का मिल रहा सपोर्ट

रानी के पोस्ट पर फैंस मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत सही बोला है आपने। एक दूसरे ने लिखा-इस बात का एहसास हुआ यहीं काफी है हम लड़कों के लिए। एक अन्य ने लिखा-आपका दिल बहुत बड़ा है जो आपने आदमी के लिए सोचा। पोस्ट के नीचे सभी रानी के विचार से सहमत दिख रहे हैं। काम की बात करें तो रानी सास बहू चली स्वर्गलोक में काम कर रही हैं और उनकी फिल्म दीदी नंबर-1 रिलीज हो चुकी है।

 

Exit mobile version