newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जीआरपी में रानी चटर्जी की फिल्म अम्मा ने तोड़े रिकॉर्ड, बनी नंबर-1

Rani Chatterjee’s film Amma broke records in GRP: रानी भी दर्शकों को फिल्म और फिल्म के गानों पर प्यार लुटाने के लिए शुक्रिया कहा था। उन्होंने लिखा था- अम्मा फिल्म को इतना ज्यादा प्यार देने के लिए शुक्रिया सभी का मां हमेशा no 1 रहती है

नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस हमेशा से अपनी शानदार और सोलो फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस फिल्म राकेश बाबू के साथ परिणय सूत्र नाम की फिल्म कर रही हैं, जिसके कई बीटीएस वीडियो रानी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस की फिल्म अम्मा ने कमाल कर दिया है और इस कमाल के पीछे और किसी का हाथ नहीं बल्कि दर्शकों का ढेर सारा प्यार है। तो चलिए जानते हैं कि रानी की फिल्म अम्मा ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakes Babu (@rakeshbabu333)


जीआरपी में अम्मा ने तोड़े रिकॉर्ड

एक्ट्रेस रानी चटर्जी की फिल्म अम्मा 21 जून शनिवार शाम 6.30 बजे और 22 जून रविवार सुबह 9.45 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी चैनल पर रिलीज की गई थी और अब फिल्म को रिलीज हुए हफ्ता हो गया है। फिल्म ने इस हफ्ते सबसे ज्यादा पसंद करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है और जीआरपी में 18 की रेटिंग ली हैं। एक्टर राकेश बाबू ने रानी को टैग कर लिखा- “सभी दर्शकों को प्यार आशीर्वाद देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार निर्माता @sandeep_jurno सर का जो आपने फ़िल्म अम्मा के लिए मेरा चयन किया , इस वर्ष की ये मेरी पहली फ़िल्म होने के साथ साथ महानायिका रानी चटर्जी जी के साथ भी ये मेरा पहला अनुभव था । धन्यवाद जी इतनी अच्छी कहानी लिखने के लिए।


नंबर वन बनी रानी की फिल्म

रानी भी दर्शकों को फिल्म और फिल्म के गानों पर प्यार लुटाने के लिए शुक्रिया कहा था। उन्होंने लिखा था- अम्मा फिल्म को इतना ज्यादा प्यार देने के लिए शुक्रिया सभी का मां हमेशा no 1 रहती है। बता दें कि इस फिल्म के कई जाने रिलीज हो चुके हैं, जो काफी इमोशनल कर देने वाले हैं। फिल्म का छोटी छोटी बच्चा हमनी के”, एक बार हमके अम्मा बोल द ना” रिलीज हो चुके हैं।