रानू मंडल के मेकअप वाली तस्वीर हुई वायरल, सोशल मीडिया पर जमकर हुईं ट्रोल
बॉलीवुड में कदम रखते ही उन्होंने अपना मेकओवर कराया जिसके बाद उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई लेकिन अब उनकी मेकअप वाली तस्वीर कुछ और ज्यादा ही वायरल हो रही है। ये तस्वीरें कुछ ऐसी है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर रानू को ट्रोल कर रहें है।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल का नाम आज हर कोई जानता है। रेलवे प्लेटफार्म पर गाने वाली इस गायिका की किस्मत सोशल मीडिया के जरिए रातों रात चमक गई और आज वे बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम है। बात जब बॉलीवुड की हो तो हर कोई जानता है कि लोगों पर स्टारडम अक्सर हावी हो जाता है और इससे बचने का कोई आसान रास्ता भी नहीं होता। ऐसा ही कुछ रानू मंडल के साथ भी देखने को मिल रहा है।
बॉलीवुड में कदम रखते ही उन्होंने अपना मेकओवर कराया जिसके बाद उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई लेकिन अब उनकी मेकअप वाली तस्वीर कुछ और ज्यादा ही वायरल हो रही है। ये तस्वीरें कुछ ऐसी है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर रानू को ट्रोल कर रहें है। कोई कह रहा कि आपने मुल्तानी मिट्टी लगाई है या कोई बोल रहा कि पूछो जरा पूछो मुझे क्या हुआ है?
वायरल हो रही यह तस्वीर किसी एक इवेंट की है, जिसमें रानू मंडल डिजाइनर कपड़ों और हेवी मेकअप करके पहुची थीं। रानू मंडल के इस मेकअप का लोग काफी मजाक बना रहे हैं और कुछ लोग सलाह भी दे रहे हैं कि उन्हें मेकअप की क्या जरूरत है।
वहीं, एक तस्वीर ऐसी भी वायरल हो रही है, जिसमें रानू मंडल का चेहरा काफी सफेद दिखाई दे रहा है, जिसपर लोग अलग अलग मीम शेयर कर रहे हैं। हालांकि, इस फोटो की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है कि आखिर इस फोटो को फोटोशॉप तो नहीं किया गया है…
बता दें कि हाल ही में रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक महिला फैन को सेल्फी के लिए पूछने पर डांटती हुई नजर आई थीं। इस वीडियो के बाद से लोग रानू मंडल की आलोचना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर रानू मंडल को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हाल ही में हिमेश रेशमिया के साथ उनका ‘आशिकी में तेरी’ गाना रिलीज हुआ है जिसे लोग काफी पसंद कर रहें है।