Jayeshbhai Jordaar: ‘डबल ढोलकी हैं रणवीर सिंह, 61 फीसदी लोग नहीं देखना चाहते उनकी फिल्म’, KRK ने एक्टर को लेकर कह डाली बड़ी बात

Avatar Written by: May 6, 2022 7:14 pm

नई दिल्ली। अपने बयानों की वजह से हमेशा विवादों में रहने वाले अभिनेता और मूवी क्रिटिक केआरके (KRK) अब एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं। इस बार केआरके ने कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया की हर तरफ उनकी चर्चाएँ होने लगी है। दरअसल पूरा मामला अभिनेता रणवीर सिंह से जुड़ा हुआ है। अभी हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। जिसे लेकर केआरके ने ट्वीट किया है। केआरके ने पहले फिल्म को लेकर ट्विटर पर एक पोल किया फिर बाद में उन्होंने एक दूसरा ट्वीट कर रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ को श्योर शॉट डिजास्टर बता दिया। आपको बता दें की रणवीर सिंह की ये फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गयी है।

61 प्रतिशत लोगों ने सिरे से नकारी फिल्म

आपको बता दें की केआरके ने रणवीर सिंह की अपकमिंग मूवी जयेशभाई जोरदार को लेकर ट्विटर पर पहले एक ऑडियंस पोल किया था, और बाद में अपने इसी पोल को केआरके ने रिट्वीट भी किया। अपने रिट्वीट में केआरके ने लिखा की “ऑडियंस पोल का नतीजा सामने है 61 प्रतिशत लोग नहीं देखना चाहते हैं रणवीर की जयेशभाई जोरदार। केआरके ने अपने ट्वीट में आगे लिखा की लोग रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार को इसलिए नहीं देखना चाहते क्योंकि रणवीर डबल ढोलकी हैं। जहाँ तक बात है लोगों की तो लोग रणवीर को इतना पसंद नहीं करते और कुछ लोगों को बॉलीवुड ही नहीं पसंद तो ये फिल्म चाहे कितनी भी अच्छी क्यों न हो लोग इसे नहीं देखना चाहते मतलब की ये फिल्म श्योर शॉट डिजास्टर है।

ऐसा क्या था केआरके के ऑडियंस पोल में

दूसरी तरफ अगर बात करें केआरके के ऑडियंस पोल की तो केआरके ने अपने ट्वीट से पहले एक लाइव ऑडियंस पोल किया था जिसके बाद  उन्होंने लिखा था 76 प्रतिशत लोगों ने अभिनेता रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार को सिरे से नकार दिया है, लोग ये फिल्म नहीं देखना चाहते हैं। 32.1% लोगों का कहना है की फिल्म का ट्रेलर बहुत ही बुरा है तो वहीँ 25% लोगों ने माना है कि रणवीर सिंह डबल ढोलकी हैं। 7.2% लोगों ने रणवीर को एक एरोगेंट अभिनेता करार दिया है तो 35.7 % लोग ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड का बॉयकॉट करने की बात की है।

रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी जयेशभाई जोरदार

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में फंसती हुई नजर आ रही है। दरअसल जयेशभाई जोरदार के ट्रेलर लॉन्च होने के बाद ट्रेलर में फिल्माए गए एक सीन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है। हाईकोर्ट में दायर की गयी इस याचिका में आरोप लगया गया है की प्रसव के पहले लिंग निर्धारण के लिए अल्ट्रासाउंड तकनीक के इस्तेमाल को इस फिल्म के ट्रेलर में गलत तरीके से दर्शाया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट में यह याचिका ‘यूथ अगेंस्ट क्राइम’ नाम के एक NGO की तरफ से दायर की गयी है। आपको बता दें कि प्रसव के पहले लिंग निर्धारण के लिए अल्ट्रासाउंडन कराना गर्भधारण और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम, 1994 के तहत गैरकानूनी है।