newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshaye Kumar: राजनीति में जाने के सवाल को लेकर अक्षय कुमार ने जाहिर की अपनी इच्छा, कहा- सामाजिक संदेश देने वाली…

Akshaye Kumar: फैंन एक्टर को कॉमिक अवतार में भी बेहद पसंद करते हैं लेकिन अब एक्टर राजनीति में जाने की खबरों को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बने हैं। इसके पीछे की वजह भी काफी सारी हैं। हाल ही में एक्टर से सवाल किया गया कि क्या वो राजनीति में जाना चाहते हैं और वहां भी अपना करियर देखते हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के हैंडसम हंक अक्षय कुमार इंडस्ट्री में अपने एक्शन के अलावा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते हैं। फैंन एक्टर को कॉमिक अवतार में भी बेहद पसंद करते हैं लेकिन अब एक्टर राजनीति में जाने की खबरों को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बने हैं। इसके पीछे की वजह भी काफी सारी हैं। हाल ही में एक्टर से सवाल किया गया कि क्या वो राजनीति में जाना चाहते हैं और वहां भी अपना करियर देखते हैं। इस सवाल का जवाब एक्टर ने अपने ही स्टाइल में दिया।

11 अगस्त को रिलीज होने वाली है फिल्म

खिलाड़ी कुमार ने राजनीति में जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वो सिनेमा के जरिए ही समाज के लिए काम करने पर विश्वास रखते हैं और वो कोशिश करते हैं कि समाज तक सही मैसेज पहुंचे। ये बयान एक्टर ने लंदन में Hindujas and Bollywood के बुक लॉन्च इवेंट पर कहा। ये इवेंट  पॉल मॉल में इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स में रखा गया था। एक्टर ने आगे अपने बयान में कहा कि वो फिलहाल फिल्में बनाकर ही खुश हैं और उनका कोई इरादा नहीं है राजनीति में जाने का। वो इन सब चीजों से काफी दूर हैं। अपनी फेवरेट फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों को प्रोड्यूस किया है लेकिन उनके दिल के सबसे ज्यादा करीब फिल्म रक्षाबंधन है जो सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

एक्टर ने जाहिर की अपनी इच्छा

एक्टर ने आगे कहा कि वो ऐसी फिल्मों को बनाने पर विश्वास रखते हैं जो समाज को एक संदेश दें और वो कोशिश करते हैं कि उनकी फिल्में सामाजिक हो। गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। कुछ फिल्में तो अपना बजट भी नहीं निकाल पा रही हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का हाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हुआ। मेकर्स ने फिल्म फ्लॉप होने का ठीकरा भी उन्हीं के सिर पर फोड़ा था।