newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rekha in GHKPM: रेखा फिर से टीवी पर करेंगी वापसी, इस सीरियल में आएंगी अभिनेत्री नजर

Rekha in GHKPM: रेखा स्टारप्लस के चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में नजर आने वाली है। यह शो अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से लोगों को काफी पसंद है और इसी कारण इसकी टीआरपी भी बनी रहती है। अब इस शो की टीआरपी और हाई करने के लिए मेकर्स शो में रेखा को लाने का विचार बना रहे है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री रेखा जिनकी एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब होता है। अगर किसी इवेंट या फक्शन में दिख जाए तो हर कोई उन्हें देखकर खुश हो जाता है। हालांकि, अभिनेत्री ने अब पब्लिक अपीयरेंस बहुत कम कर दिया है। अब ऐसे में फैंस की उन्हें किसी फिल्म में देखने की आरजू पूरी नहीं हो पा रही है। लेकिन अब रेखा के फैंस के लिए खुशखबरी है कि वह जल्द ही टीवी पर दिखाई देने वाली है। वह स्टारप्लस का सबसे पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में शिरकत लेने वाली है। अब ऐसे में फैंस भी एक्ट्रेस को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। तो आइए हम आपको इस बारे में पूरी डिटेल देते हैं-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

रेखा फिर से टीवी पर करेंगी वापसी

दरअसल, रेखा स्टारप्लस के चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में नजर आने वाली है। यह शो अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से लोगों को काफी पसंद है और इसी कारण इसकी टीआरपी भी बनी रहती है। अब इस शो की टीआरपी और हाई करने के लिए मेकर्स शो में रेखा को लाने का विचार बना रहे है। अब रेखा इ शो में स्पेशल अपीयरंस के साथ नजर आएंगी। रेखा शो में नए कलाकारों को इंट्रोड्यूस कराएंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

कब होगा प्रसारण

आपको बता दें कि रेखा इससे पहले भी शो में दिखाई दे चुकी है। रेखा को शो में देख उनके फैंस काफी उत्साहित हुए थे अब एक बार फिर से फैंस को रेखा शो में नजर आएंगी। वहीं शो को राजेश राम सिंह, प्रदीप कुमार, पिया बाजपेयी और शाइका परवीन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह शो स्टारप्लस पर सोमवार से रविवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाता है।