newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडीज को कोर्ट से राहत, अब 15 नवंबर को कोर्ट सुनाएगा फैसला

Jacqueline Fernandez: बता दें, 200 करोड़ की ठगी के मामले में फंसी जैकलीन को कोर्ट ने दिवाली से पहले 10 नवंबर तक की मोहलत दी थी। गुरुवार को दिल्ली के पाटियाला कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई थी जिसके बाद आज एक्ट्रेस की जेल या बेल पर फैसला आना था। हालांकि आज आए कोर्ट के फैसले में इसे मंगलवार, 15 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब मंगलवार, 15 नवंबर को शाम चार बजे फैसला सुनाया जाएगा। 

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी जैकलीन फर्नांडिस को आज शुक्रवार को कोर्ट से राहत मिली है। बता दें, 200 करोड़ की ठगी के मामले में फंसी जैकलीन को कोर्ट ने दिवाली से पहले 10 नवंबर तक की मोहलत दी थी। गुरुवार को दिल्ली के पाटियाला कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई थी जिसके बाद आज एक्ट्रेस की जेल या बेल पर फैसला आना था। हालांकि आज आए कोर्ट के फैसले में इसे मंगलवार, 15 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब मंगलवार, 15 नवंबर को शाम चार बजे फैसला सुनाया जाएगा।

आपको बता दें, जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर से 200 करोड़ रुपए गिफ्ट और अलग तरीकों से लिए जाने के मामले में जैकलीन के खिलाफ ये केस चल रहा है। रंगदारी के आरोपों में घिरी जैकलीन की जारी अंतरिम जमानत को जारी रखा जाए या नहीं इसपर गुरुवार को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

प्रवर्तन निदेशालय एक्ट्रेस की जमानत का विरोध कर रही है। जांच एजेंसी का कहना है कि एक्ट्रेस के पास काफी पैसा है वो देश से भागने की कोशिशों में लगी हुई है। इसके अलावा जांच एजेंसियों ने यहां तक आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही।

जैकलीन कर रही कोर्ट में ये दावा

उधर जांच एजेंसियों के आरोपों पर जैकलीन का कहना है कि वो जांच में हर तरह का सहयोग कर रही हैं। जब भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाता है वो हाजिर होती है। प्रवर्तन निदेशालय उन्हें परेशान करने की कोशिश में लगी हुई हैं। इतना ही नहीं जैकलीन ने कोर्ट में मुकेश को लेकर ये कहा है कि वो नहीं जानती थी कि मुकेश एक महाठग है। जैकलीन की इस बात पर ED ने इसे मजाकिया बताते हुए कहा कि ये सब झूठी बातें हैं क्योंकि गूगल पर सुकेश कौन हैं इससे जुड़ी हर तरह ही जानकारियां मौजूद हैं।