newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, सामने आया वीडियो, कही ये बात

रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘मामला कोर्ट में है इसलिए मैं चुप हूं। मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। सच के सामने आने का भरोसा है। सत्यमेव जयते।’ इस तरह रिया चक्रवर्ती ने इस वीडियो के जरिये मीडिया में अपना पक्ष रखा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में खुद पर लग रहे आरोपों पर अब रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी है। रिया चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो के साथ अपना बयान लिखा है।

rhea chakraborty

रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘मामला कोर्ट में है इसलिए मैं चुप हूं। मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। सच के सामने आने का भरोसा है। सत्यमेव जयते।’ इस तरह रिया चक्रवर्ती ने इस वीडियो के जरिये मीडिया में अपना पक्ष रखा है।

अभिनेत्री का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब दिवंगत अभिनेता के पिता ने उनके खिलाफ बिहार पुलिस के पास एफआइआर दर्ज करायी है और आरोप लगाया है कि उनके बेटे को रिया ने आत्महत्या के लिए उकसाया है। उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के बेटे के बैंक खाते में जमा 15 करोड़ रुपये की हेरफेर करने, उनके क्रेडिट कार्ड, लैपटाॅप आदि ले जाने का भी आरोप लगाया ।

Rhea Chakraborty and Sushant Singh

रिया ने अपने ‘अपुन ताई है’ वीडियो पर दी सफाई

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को अपने एक वायरल वीडियो की वजह से शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काफी कड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। वीडियो में रिया मजाकिया अंदाज में बॉयफ्रेंड को नियंत्रण में रखने और उसे मैनीप्युलेट करने जैसी बातें कर रही हैं। रिया कहती हैं, “अपुन ताई है।” इसके साथ ही वह यह भी कहती हैं कि वह गुंडों को कंट्रोल करती हैं और उनसे काम करवाती हैं।

वीडियो के सामने आने पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिया की आलोचना करने लगे हैं और अब इस पर रिया ने सफाई देते हुए कहा है कि वह उस वक्त स्टैंड-अप कॉमेडी का नाटक कर रही थीं। जूमटीवीएंटरटेनमेंट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रिया ने बताया है, “मैंने ब्लैक ड्रेस वाली उस वीडियो को देखा है। मैं स्टैंड-अप कॉमेडी का नाटक कर रही थी। ताई एक किरदार है जिसे मैं निभा रही थी।”

वीडियो को कब फिल्माया गया है और वह किस संदर्भ में बात कर रही हैं, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।