newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SSR Case : रिया चक्रवर्ती की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ा एक्शन लेते हुए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ा एक्शन लेते हुए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को गिरफ्तार किया है। उससे तीन दिन में करीब 30 घंटे पूछताछ की गई। बता दें कि रिया से पहले उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

Rhea Chakraborty and Sushant Singh

अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। इससे पहले एनसीबी ने रिया को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी। अदालत के आदेश के अनुसार अब रिया को 22 सितंबर तक जेल में रहना होगा।

आपको बता दें कि रिया को गिरफ्तारी के बाद सायन अस्पताल ले जाया गया और यहां उनका मेडिकल कराया गया। मेडिकल कराए जाने के बाद उन्हें फिर एनसीबी दफ्तर लाया गया। एनसीबी दफ्तर से उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब रिया के वकील जमानत के लिए अर्जी दाखिल करेंगे।

rhea chakraborty

गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके फ्लैट पर मिला था। ऐसे में अब तक इस केस की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। इस केस में एनसीबी के साथ ही साथ सीबीआई और ईडी भी जुटे हैं।