newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मशहूर होने पर चुकानी पड़ती है गुमनामी में कमी की बड़ी कीमत : ऋचा चड्ढा

इससे पहले ऋचा ने कहा था कि उन्हें कोई खेद नहीं है क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं है। अभिनय की बात करें, तो वह आने वाले समय में ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ और ‘शकीला’ में नजर आएंगी।

नई दिल्ली। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि अगर आप मशहूर हैं, तो आपको गुमनामी में कमी की एक बड़ी कीमत चुकानी होगी। ऋचा से जब यह पूछा गया कि क्या स्टार होने के कुछ फायदे या नुकसान हैं? इस पर अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, “बेशक है। मैं निश्चित हूं कि गुमनामी की कमी एक बड़ी कीमत है, जो चुकानी पड़ती है। आप लोगों के जाने बगैर यू ही अपने किसी काम के लिए बाहर नहीं जा सकते हैं, आप क्या खरीद रहे हैं, क्या खा रहे हैं या किसे डेट कर रहे हैं, सब कुछ जग जाहिर है, तो यह मेरे लिए थोड़ा परेशान कर देने वाला है क्योंकि मेरी चाह बस एक कलाकार बनने की है।”

richa chaddha
अभिनेत्री का कहना है कि वह सिर्फ इतना चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके काम के दम पर पहचानें। ऋचा आगे कहती हैं, “रेप कार्पेट ही एक वह जगह है, जहां मैं चाहती हूं कि लोग मुझे पहचानें जहां मैं अपने काम के दम पर शामिल रहूंगी। इसके अलावा मैं चाहती हूं कि सब मुझे अकेला छोड़ दें।”

richa chaddha
इससे पहले ऋचा ने कहा था कि उन्हें कोई खेद नहीं है क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं है। अभिनय की बात करें, तो वह आने वाले समय में ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ और ‘शकीला’ में नजर आएंगी।