Sushant Case : जेल में ही रहेंगी रिया चक्रवर्ती और शोविक, अगली सुनवाई 29 सितंबर को

Sushant Case : सुशांत केस (Sushant Case) के ड्रग्स मामले (Drugs Angle) में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Shovik Chakraborty) जेल में बंद हैं। फिलहाल दोनों को कोर्ट (Court) से अभी किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है।

Avatar Written by: September 24, 2020 6:57 pm
Rhea Chakraborty & Showik Chakraborty

मुंबई। सुशांत केस (Sushant Case) के ड्रग्स मामले (Drugs Angle) में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Shovik Chakraborty) जेल में बंद हैं। फिलहाल दोनों को कोर्ट से अभी किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है। अब 29 सितंबर को इस मामले की सुनवाई होगी। अब 29 सितंबर को ये फैसला होगा कि रिया को बेल मिलती या फिर उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा। वहीं, सुनवाई के दौरान जस्टिस Kotwal ने एनसीबी के वकील को भी बड़ी बात कही है।

rhea sushant

जस्टिस Kotwal ने कहा कि ये सिर्फ इस केस से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि कानून की बात है। ऐसे में उन्होंने एनसीबी वकील को पूरी तैयारी के साथ आने को कहा है। वैसे तो बुधवार को ही उनकी बेल याचिका पर सुनवाई हो जाती, लेकिन भारी बारिश के चलते बॉम्बे हाईकोर्ट में छुट्टी कर दी गई थी।

उधर, सेशंस कोर्ट आज एनसीबी की याचिका पर फैसला सुनाएगा। एनसीबी ने शोविक और दीपेश सावंत की कस्टडी मांगी है। आपको बता दें कि 8 सितंबर को एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मुंबई की भायखला जेल भेजा गया था।

rhea showik chakravarty

22 सिंतबर को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी। लेकिन कोर्ट ने रिया को राहत ना देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी। आज कोर्ट में इस बात का फैसला होगा कि रिया को जेल मिलेगी या फिर बेल। रिया के जेल में 15 दिन बीत चुके हैं।

sushant FI

रिया ने जमानत याचिका में सुशांत पर लगाए बड़े आरोप

रिया ने अपनी जमानत याचिका में सुशांत पर अवैध ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है। कहा कि सुशांत ने अपने करीबी लोगों को ड्रग्स की लत के लिए यूज किया। सुशांत को अपने स्टाफ मेंबर्स की मदद से अवैध ड्रग्स मिलती थी। सुशांत ने सुनिश्चित किया कि वे किसी तरह का कोई सबूत ना छोड़ें।