newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rohit Shetty: आतंकी कसाब से पूछताछ करने वाले राकेश मारिया के जीवन को पर्दे पर उतारेंगे रोहित शेट्टी, बनाएंगे धमाकेदार बायोपिक

Rohit Shetty: निर्देशक मुंबई पुलिस पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया के जीवन पर एक बायोपिक बनाने जा रहे हैं। फिल्म निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी घोषणा की और पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया के साथ एक फोटो भी शेयर की है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर  रोहित शेट्टी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।वो ज्यादातर सुपरकॉप वाली फिल्मों का निर्देशन करते हैं। अब रोहित एक और दमदार फिल्म के साथ तैयार है। निर्देशक मुंबई पुलिस पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया के जीवन पर एक बायोपिक बनाने जा रहे हैं। फिल्म निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी घोषणा की और पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया के साथ एक फोटो भी शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने फैंस को बताया कि वो जल्द नए धमाके के साथ बॉक्स ऑफिस हिलाने के लिए तैयार हैं।

राकेश मारिया के जीवन को पर्दे पर उतारेंगे रोहित शेट्टी

रोहित की इस अपकमिंग फिल्म में राकेश मारिया के एक्सपीरियंस और उनके बहादुरी से भरे करियर को दिखाया जाएगा। खास बात ये है कि रोहित शेट्टी इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। रोहित ने सोशल मीडिया पर राकेश मारिया के साथ फोटो पोस्ट की। इस दौरान उनके हाथ में एक किताब भी थी। फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- 93 मुंबई विस्फोट मामले को सुलझाने से, 90 के दशक के अंत में मुंबई के अंडरवर्ल्ड का निडरता से सामना करने से लेकर, एकमात्र जीवित आतंकवादी, अजमल कसाब से पूछताछ करने और 26/11 के हमलों के दौरान अपने शहर के लिए मजबूती से खड़े होने तक…साहस और पराक्रम का पर्याय बन चुके हैं राकेश मारिया! इस वास्तविक सुपरकॉप की जीवन यात्रा को पर्दे पर लाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ !!!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)


सोशल मीडिया पर मिल रहा फैंस का प्यार

फिल्म की घोषणा सोशल मीडिया पर करते ही रोहित शेट्टी की हर तरफ तारीफ हो रही है। फैंस खुश है कि रोहित एक बहादुर ऑफिसर के करियर को पर्दे पर उतार रहे हैं। फैंस रोहित पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। अब सबसे खास बात ये होगी कि राकेश मारिया के रोल के लिए रोहित किस स्टार को कास्ट करते हैं और राकेश के करियर और बहादुरी को अच्छे तरीके से पर्दे पर उतार पाएगा।