newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रवासी मजदूरों से मिलने से आरपीएफ ने सोनू सूद को रोका, मुंबई पुलिस ने दिया ये बयान

मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को बांद्रा टर्मिनल पर कथित रूप से आरपीएफ ने रोक लिया और मजदूरों से मिलने नहीं दिया। जिस पर मुंबई पुलिस का बयान आया है। 

मुंबई। मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को बांद्रा टर्मिनल पर कथित रूप से आरपीएफ ने रोक लिया और मजदूरों से मिलने नहीं दिया। जिस पर मुंबई पुलिस का बयान आया है।

sonu sood

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता को रेलवे सुरक्षा बल ने सोमवार रात में रोका था, वह कुछ मजदूरों से मिलने स्टेशन पहुंचे थे। अधिकारी ने बताया कि उन्हें इस संबंध में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। उस दौरान बांद्रा टर्मिनल से उत्तर प्रदेश जाने वाली विशेष श्रमिक ट्रेन रवाना होने वाली थी।

Sonu Sood With bus

निर्मल नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शशिकांत भंडारे ने कहा, “अभिनेता को रेलवे पुलिस बल ने रोका न कि मुंबई पुलिस ने। वह गृह राज्य जा रहे कुछ मजदूरों से मिलना चाहते थे।  इस संबंध में हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। ”

आपको बता दें कि सोनू सूद पर शिवसेना ने आरोप लगाया था कि वह ‘बीजेपी की ओर से लिखी गई पटकथा पर काम कर रहे’ हैं। लेकिन बाद में एक्टर ने सीएम उद्धव ठाकरे से मिले और बातचीत की।