newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RRR BO Collection Day 2: दूसरे दिन भी RRR ने बॉक्स ऑफिस पर की धुंआधार कमाई, इतने करोड़ रहा नेट कलेक्शन

RRR BO Collection Day 2: फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन हिन्दी सहित अन्य भाषा और वर्ल्ड वाइल्ड कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। वहीं, रिलीज के दूसरे दिन शनिवार को फिल्म लगभग 30 से 35 प्रतिशत ऊपर चली गई। पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर करीब 22 करोड़ रुपये की मोटी रकम जुटाने के बाद ये फिल्म दूसरे दिन भी इसी रेंज में कारोबार करने में सफल रही है।

नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। फिल्म ने पहले दिन बंपर कमाई हासिल करने के बाद ये सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रखा है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन हिन्दी सहित अन्य भाषा और वर्ल्ड वाइल्ड कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। वहीं, रिलीज के दूसरे दिन शनिवार को फिल्म लगभग 30 से 35 प्रतिशत ऊपर चली गई। पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर करीब 22 करोड़ रुपये की मोटी रकम जुटाने के बाद ये फिल्म दूसरे दिन भी इसी रेंज में कारोबार करने में सफल रही है।

RRR ने दूसरे दिन की इतने करोड़ की कमाई

बॉक्स ऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट की मानें तो राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर शनिवार के दिन भी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कारोबार की नेट रकम हासिल की है। फिल्म की कमाई में दूसरे दिन करीब 25 फीसदी ग्रोथ देखी जा रही है। इस हिसाब से फिल्म दूसरे दिन ही 50 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच जाने वाली है। खास बात है कि यूपी और बिहार जैसे बड़े सर्किट से भी फिल्म RRR ने जबरदस्त बिजनेस किया हैं। वहीं गुजरात और सौराष्ट्र, सेंट्रल इंडिया में भी ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RRR Movie (@rrrmovie)

बाहुबली की कमाई को छोड़ा पीछे

फिल्म सिनेमाघरों में धुंआधार कमाई कर रही है। बता दें कि बीते दिन फिल्म ने रिलीज के बाद सबसे बड़ी कमाई करते हुए देश की नंबर 1 ओपनर का खिताब हासिल किया था। गौरतलब है कि RRR ने बिजनेस के मामले में खुद राजामौली की निर्देशित फिल्म बाहुबली को भी पीछे छोड़ दिया। फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर से कमाई की मोटी रकम वसूलते हुए अपने खाते में कुल 233 करोड़ रुपये जोड़े थे। RRR के रात के शो भी शुरू हो चुके हैं। कई जगहों पर 50 प्रतिशत सीटों की बुकिंग एडवांस में हो चुकी है। बाकी कई जगह शो हाउसफुल चल रहे हैं।