newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RRR Review: फिल्म ‘आरआरआर’ को KRK ने दे दिया ऐसा रिव्यू, भड़के यूजर्स ने बता दिया घटिया क्रिटिक

RRR Review: फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। लोग फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर कतारों में खड़े हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर सेल्फ क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK की राय आम लोगों से जुदा है। केआरके ने RRR को लेकर ट्विटर पर अपनी राय शेयर की है जो क्रिटिक  और दर्शकों की सोच से मेल नहीं खा रही।

नई दिल्ली। ‘बाहुबली’ के बाद एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर RRR के रूप में राजामौली का ग्रैंड सिनेमा देखने को मिला है। मचअवेटेड फिल्म आरआरआर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। लोग फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर कतारों में खड़े हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर सेल्फ क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK की राय आम लोगों से जुदा है। केआरके ने RRR को लेकर ट्विटर पर अपनी राय शेयर की है जो क्रिटिक  और दर्शकों की सोच से मेल नहीं खा रही। किसी भी क्रिटिक ने फिल्म को तीन स्टार से कम नहीं दिए हैं, लेकिन केआरके का गणित कुछ और ही कहता है।

केआरके ने ट्विटर पर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म की खिंचाई की है। ट्वीट सीरीज में केआरके ने फिल्म को वाहियात बताया है। यहां तक की उनका मानना है कि 600 करोड़ के बजट में ऐसी फिल्म बनाने के लिए राजामौली को छह महीने की जेल की सजा होनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट में RRR को बिना सिर और पैर की फिल्म बताया।


फिल्म को दिए जीरो स्टार

केआरके ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “भारतीया सिनेमा के इतिहास में ऐसी फिल्म कभी नहीं बनी। यह फिल्म एक व्यक्ति के ब्रेन सेल्स को खत्म कर देती है। भारत में बनने वाली यह बहुत ही बेकार फिल्म है। मैं इस फिल्म को जीरो स्टार देता हूं।”

नेटिजन्स ने किया ट्रोल

कमाल आर खान को शायद यह फिल्म पसंद नहीं आई होगी। जैसे ही केआरके ने ये सारे ट्विट्स किए, नेटिजन्स ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया और ट्रोल करना शुरू कर दिया।