
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां आज आप देखेंगे कि अभीरा को होश आ गया है। जबकि रूही के साथ हुई ऐसी अनहोनी की रोहित ने अपना बच्चा अभीरा की झोली में डाल दिया है। पोद्दार परिवार में गूंजेगी किलकारी लेकिन जल्द ही बड़ा ट्विस्ट भी आएगा जो अरमान और रोहित दोनों के पैरों तले जमीन खिसका देगा। तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!
कॉमा में पहुंची रूही:
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है हॉस्पिटल से जहां एक तरफ अरमान रो रहा है। उसे ये चिंता सता रही है कि वो अभीरा को कैसे संभालेगा! तो वहीं दूसरी तरफ रूही की हालत बिगड़ती जा रही है। रूही के सिर पर गहरी चोट लगी है। ऐसे में डॉक्टर्स बताते हैं कि रूही कॉमा में जा चुकी है और उसके होश में आने का कोई ठिकाना नहीं है। ये सब सुनकर रोहित पूरी तरह हिल जाता है।
रोहित ने अभीरा को सौंपा अपना बच्चा:
दूसरी तरफ अभीरा को होश आ गया है, वो अरमान से अपने बच्चे के बारे में पूछती है। अरमान कुछ नहीं बोल पाता है तो अभीरा और भी बौखला जाती है। इसके बाद अरमान अभीरा को सच्चाई बताने ही वाला होता है कि रोहित अपने बच्चे को लेकर आता है और अभीरा की गोद में डालकर उसे कहता है कि भाभी ये आपका BSP है। इससे पहले कि अरमान कुछ बोल पाता रोहित उसे बाहर ले जाता है और कहता है कि रूही को आज होश आएगा, साल भर बाद आएगा या दस साल बाद आएगा किसी को कुछ नहीं पता और मेरे बच्चे को मां की जरूरत है। मैं उसे अकेले नहीं पाल पाऊंगा। भाभी को भी बच्चे की जरुरत है। मेरे बच्चे की परवरिश आपसे और भाभी से बेहतर कोई नहीं कर सकता है। अरमान रोहित को समझाने की बहुत कोशिश करता है लेकिन रोहित उसकी एक नहीं सुनता और कहता है कि ना भाभी को पता चलेगा और न ही फैमिली को कुछ पता चलेगा।
रूही को आएगा होश:
अब सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि दादीसा अरमान और अभीरा के साथ बच्चे का स्वागत करेंगी और कहेंगी कि ये हमारा वारिस है। जबकि सभी घर वाले बच्चे के आने से बेहद खुश हैं कि इतने में रूही को होश आ जाएगा। अब रूही के होश में आने के बाद अरमान और रोहित क्या करेंगे ये देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है।