newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Salaam Venky Trailer: सलाम वेंकी का ट्रेलर रिलीज़, मां के किरदार में इमोशनल कहानी से काजोल की सिनेमाघर में वापसी

Salaam Venky Trailer: इससे पहले काजोल तान्हाजी और हेलीकॉपटर इला फिल्म भी कर चुकी हैं और अब काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म सलाम वेंकी से नज़र आने वाली हैं। सलाम वेंकी (Salaam Venky Trailer) का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है।

नई दिल्ली। काजोल (Kajol) की फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) का ट्रेलर आ गया है। इसे भारतीय एक्टर और डायरेक्टर रेवती (Revathy) ने बनाया है। जिसकी पटकथा समीर अरोरा (Sammeer Arora) कौशर मुनीर (Kaushar Muneer) ने लिखा है। इस फिल्म में मां और बेटे का रिश्ता देखने को मिलेगा। काजोल जो फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा हैं। जिन्होंने अपने करियर कुछ बेहतरीन फिल्में की हैं एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लीड फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं। काजोल की आखिरी फिल्म त्रिभंगा ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। इससे पहले काजोल तान्हाजी और हेलीकॉपटर इला फिल्म भी कर चुकी हैं और अब काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म सलाम वेंकी से नज़र आने वाली हैं। सलाम वेंकी (Salaam Venky Trailer) का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है।

सलाम वेंकी एक ऐसी मां की कहानी है जो अपनी बीमार बेटे को हर सम्भव जिंदगी जीने और जिदंगी की मुसीबतों का सामना करने में उसके साथ खड़ी रहती है। ट्रेलर में दिखाया है कैसे काजोल का बेटे एक बहुत बड़ी बिमारी से जूझ रहा है। जहां उसकी जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। ऐसे में जिंदगी जीने की चुनौती का सामना वो अपनी मां के साथ करता है। फिल्म का मुख्य केंद्र एक मां और उसका बेटा है। जहां अपने बेटे के सामने खड़ी हर चुनौती का सामना करती है और अपने बेटे को खुलकर जिंदगी जीने में मदद करती है।

इस फिल्म में काजोल के साथ विशाल जेठवा भी दिखने वाले हैं। जहां काजोल मां का किरदार निभा रही हैं। वहीं विशाल काजोल के बेटे वेंकी का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में देखने को मिलता है कैसे वेंकी की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है लेकिन वो और उसकी मां के हौसले जिंदगी के हर पल को मजबूती से जीने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। ट्रेलर में इमोशनल टच देखने को मिलता है। लेकिन वो इमोशनल टच रुला दे ऐसा नहीं लगता है। ट्रेलर देखकर जरूर लग रहा है की एक दिल को छूने वाली कहानी देखने को मिलेगी लेकिन पटकथा कमजोर दिख रही है।

फिल्म के रिलीज़ के बाद उम्मीद करते हैं पटकथा की कमजोरी जरूर गायब हो जाएगी। ये एक अहम फिल्म है। ऐसी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होना चाहिए और अगर अच्छी फिल्म है तो इससे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी करना चाहिए। लेकिन फिर भी ये छोटी फिल्में दर्शकों पर उतनी छाप छोड़ नहीं पाती हैं और बॉक्स ऑफिस पर फिल्में कहीं पीछे छूट जाती हैं और पता भी नहीं चलता है कब फिल्म रिलीज़ हुई और कब सिनेमाघर से उतर गई। खैर ट्रेलर आने के बाद फिल्म को देखने की इच्छा तो है उम्मीद है फिल्म भी अच्छी हो और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करके बॉक्स ऑफिस पर छा जाए। इस फिल्म को 9 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज़ किया जाएगा।