Radhe Release: कोरोना और लॉकडाउन के बीच इन 3 थिएटर्स में रिलीज होगी सलमान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’

Radhe Release: बॉलीवुड के भाईजान सलमान ख़ान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड’ (Radhe Your Most Wanted) आज रिलीज होने वाली है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

Avatar Written by: May 13, 2021 12:49 pm
Radhe poster

नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाईजान सलमान ख़ान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड’ (Radhe Your Most Wanted) आज रिलीज होने वाली है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। ये फिल्म पिछले साल ईद पर रिलीज होती, लेकिन कोरोना की वजह से इसकी रिलीज डेट टल गई। हालांकि इस साल हालात होने पर मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया।

हालात सामान्य होने पर फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को इस साल रिलीज करने का फैसला किया और 13 मई को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया। लेकिन उससे पहले ही देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ गई और देश में फिर से लॉकडाउन जैसे हालात हो गए, सिनेमाघरों में ताले लग गए।

radhe title track

अब ऐसे में फिल्म के मेकर्स के सामने एक बार फिर फिल्म को रिलीज करने का संकट खड़ा हो गया। इसके बाद इस मुश्किल का हल निकाला गया और फिल्म को सिनेमाघरों के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने का फैसला लिया गया।

हालांकि, देश में कोरोना पैनडेमिक की भयावहता को देखते हुए ज्यादातर राज्यों के सिनेमाघर बंद हैं। बहुत कम ही राज्यों में सिनेमाघर खुले हुए हैं। लेकिन लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच भी कुछ ऐसे राज्य है जहां के सिनेमाघरों में राधे रिलीज़ होगी।

radhe

बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक, ”त्रिपुरा के तीन थिएटर्स में ये फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। SSR Cinemas Pvt Ltd के सीईओ सतदीप शाह ने भी इस जानकारी को कन्फर्म किया है कि त्रिपुरा के तीन थिएटर में फिल्म रिलीज़ होगी। जिसमें अगरतला के दो थिएटर ‘एसएसआर रुपसी’ ‘बालका सिनेमा’ और धर्मनगर के ‘एसएसआर’ थिएटर में फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि त्रिपुरा में भी नाइट करफ्यू लगा हुआ है ऐसे में ‘राधे’ का आखिरी शो में 3 बजे का होगा।”

एसएसएस आर रूपसी में फिल्म के 5 शो होंगे जो की सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर के 3 बजे वाला शो आखिरी होगा। बालका सिनेमा में फिल्म के दो शो चलेंगे जिनका समय होगा 11 फिल्म के दो शो चलेंगे जिनका समय होगा 11:30 और दोपहर 2:00 बजे वहीं एसएसआर धर्मनगर में चार शो होंगे 1:00 AM, 12:00 noon, 2:00 PM and 3:00 PM।