Dancer Sapna Chaudhary: छिपते-छिपाते कोर्ट पहुंची सपना चौधरी को लिया गया हिरासत में, जानें किस विवाद के चलते बढ़ी मुश्किलें

Dancer Sapna Chaudhary: बता दें कि सपना को कई बार कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था लेकिन सपना किसी भी तारीख पर नहीं पहुंची थी। उनके खिलाफ मामला साल 2019 में दर्ज हुआ था जब लोगों ने टिकट के पैसे वापस नहीं मिलने के बाद हंगामा किया।

Avatar Written by: September 19, 2022 3:58 pm

नई दिल्ली। सपना चौधरी हरियाणा की आन,बान और शान है। उनके गानों के बिना शादियां अधूरी लगती है। डांसर जब स्टेज पर  नाचती हैं तो देखने वालों की धड़कन मानों रुक सी जाती है। जितना सपना का नाम ठुमकों के लिए जाना जाता है इतना ही नाम उनका विवादों में भी रहा है। आज पुराने विवाद में सपना चौधरी को कोर्ट में पेश होना पड़ा और वो छिपते-छिपाते  कोर्ट पहुंची। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सपना को कोर्ट ने कस्टडी में ले लिया है। बता दें कि सपना लखनऊ में अपना गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने पहुंची थी।

 पुलिस कस्टडी में सपना

बता दें कि सपना को कई बार कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था लेकिन सपना किसी भी तारीख पर नहीं पहुंची थी। उनके खिलाफ मामला साल 2019 में दर्ज हुआ था जब लोगों ने टिकट के पैसे वापस नहीं मिलने के बाद हंगामा किया और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। दरअसल 13 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में सपना चौधरी का एक प्रोग्राम होना था। इस प्रोग्राम के लिए आयोजको ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से टिकट बेची थी। एक टिकट की कीमत 300 रुपये थे और हजारों लोगों ने टिकट खरीदा था लेकिन सपना चौधरी प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देने के लिए नहीं पहुंची। लोगों ने जब आयोजकों से पैसा मांगा तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

कई लोगों के खिलाफ मामला हुआ था दर्ज

इस मामले में सपना समेत इवेंट के आयोजक जुनैद अहमद, इवाद अली, रत्‍नाकर उपाध्‍याय और अमित पांडेय के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था। बता दें कि मामला दर्ज होने  बाद सपना को कई बार कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन सपना कोर्ट में पेश नहीं हुई। जिसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। काम की बात करें तो पिछले दिनों सपना चौधरी  के कई बैक-टू-बैक गाने रिलीज हुए थे।