अपने गायिकी का जलवा दिखाते हुए सपना चौधरी ने गाया ये सॉन्ग
नई दिल्ली। बिग बॉस एक्स कंटस्टेंट और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इन दिनों अपने डांस के साथ सिंगिग के लिए भी खूब सुर्खिया बटोर रही है। सपना ने हाल ही एक वीडियो शेयर किया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें सपना बॉलीवुड सॉन्ग ‘इश्क है तुमसे यारा, तुमको नहीं खोना’ को गा रही हैं लेकिन खास बात ये है कि सपना ने इस गाने को गाते हुए अपना फेस नहीं दिखाया है। फिलहाल सपना चौधरी इस वीडियो में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।
सपना चौधरी कुछ इस तरह तैयार हो रही थीं, जैसे वह किसी शूटिंग करने जा रही हैं। फिलहाल इस बारे में उन्होंने कुछ जानकारी नहीं दी, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रही है।
सपना चौधरी साल 2018 में गूगल पर सर्वाधिक सर्च की गई हस्तियों में शामिल थीं। सपना चौधरी ने पिछले साल बिग बॉस के सीजन 11 में हिस्सा लिया था।
उन्होंने शो पर भी अपने डांसिंग स्किल के जलवे खूब दिखाए थे। शो से निकलने के बाद तो सपना चौधरी की लाइफ पूरी बदल गई। बाहर आते ही उनके पास काम के लिए ऑफर्स की भरमार लग गई और अब वे बॉलीवुड में हाथ आजमाने जा रही हैं।