newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tour: महाकाल के दरबार में मां के साथ पहुंचीं सारा अली खान, फोटो हो गए वायरल

सारा अली खान पहली बार मंदिर नहीं गई हैं। उनकी मां हिंदू हैं और मशहूर एक्टर सैफ अली खान उनके पिता। सारा के दादा मंसूर अली खान पटौदी भारत के नामचीन क्रिकेटर थे। उनकी दादी शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की सफलतम एक्टर में गिनी जाती रही हैं। सारा हाल ही में ‘अतरंगी रे’ नाम की फिल्म में भी नजर आई थीं।

उज्जैन। एक्टर सारा अली खान फिर चर्चा में हैं। चर्चा की वजह है इस बार उनका उज्जैन दौरा। मध्यप्रदेश के उज्जैन में मशहूर महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए सारा अली खान पहुंची थीं। उन्होंने तमाम फोटो शेयर की, जो वायरल हो गईं। महाकाल के दर्शन करने सारा अली खान अकेले नहीं गई थीं। उनके साथ मां अमृता सिंह भी थीं। जो फोटो सारा ने शेयर किए हैं, उनमें दोनों मंदिर परिसर में मास्क लगाकर फोटो खिंचा रही हैं। एक दूसरी फोटो में सारा ने सिर पर पल्लू रखा है। इन सभी फोटो में महाकालेश्वर मंदिर का शिखर भी नजर आ रहा है। एक फोटो सारा ने अकेले की शेयर की है। अपनी फोटो में उन्होंने लिखा है ‘मां और महाकाल’। जय महाकाल, जय भोलेनाथ का नारा भी उन्होंने लगाया है।

sara

सारा की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। फोटो शेयर करने के महज 5 घंटे में ही 9 लाख से ज्यादा लोगों ने इन फोटो को लाइक किया। तमाम लोगों ने इस पर अपने कमेंट भी किए। हालांकि, कुछ लोगों ने सारा को मंदिर जाने पर ट्रोल भी किया है। बता दें कि अपनी ट्रोलिंग पर सारा अली खान अब तक कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचती रही हैं। इस बार भी ट्रोलर्स को उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है।

Amrita And Sara

सारा अली खान पहली बार मंदिर नहीं गई हैं। उनकी मां हिंदू हैं और मशहूर एक्टर सैफ अली खान उनके पिता। सारा के दादा मंसूर अली खान पटौदी भारत के नामचीन क्रिकेटर थे। उनकी दादी शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की सफलतम एक्टर में गिनी जाती रही हैं। सारा हाल ही में ‘अतरंगी रे’ नाम की फिल्म में भी नजर आई थीं। उनके अलावा अक्षय कुमार और धनुष इस फिल्म में थे। पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन के साथ भी सारा देखी जाती थीं, लेकिन बताया जाता है कि दोनों में अब ब्रेकअप हो चुका है।