newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection: Ponniyin Selvan 1 की कमाई देखकर होश उड़ जायेंगे, कहानी हिन्दू धर्म के सबसे बड़े साम्राज्य “चोल वंश” पर आधारित है

Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection: Ponniyin Selvan 1 की कमाई देखकर होश उड़ जायेंगे, कहानी हिन्दू धर्म के सबसे बड़े साम्राज्य “चोल वंश” पर आधारित है यहां हम आपको पोंनियिन सेलवन की पहले दिन की कमाई (Ponniyin Selvan Day 1 Collection) के बारे में बताएंगे। आखिर इस फिल्म ने अपने पहले दिन की कमाई में किस आंकड़े को छुआ है।

नई दिल्ली। पोंनियिन सेलवन 1 (Ponniyin Selvan 1) फिल्म अपने पहले दिन से रॉकेट की तरह भागने लगी है। पोंनियिन सेलवन 1 को मणिरत्नम (Mani Ratnam) ने बनाया है। कल इस फिल्म को रिलीज़ किया गया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (PS1 on Box Office) पर अच्छा प्रदर्शन किया है। मणिरत्नम की फिल्म का एक अलग क्रेज़ है और जिस उपन्यास पर ये फिल्म आधारित है उसका भी एक अलग क्रेज़ है इसीलिए इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन में भी उछाल देखने को मिली है। आजकल हम देखते हैं कि दक्षिण भाषा फिल्मों का ही बोलबाला है। वही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चलती हैं और अच्छा बिजनेस करती हैं। यहां हम आपको पोंनियिन सेलवन की पहले दिन की कमाई (Ponniyin Selvan Day 1 Collection) के बारे में बताएंगे। आखिर इस फिल्म ने अपने पहले दिन की कमाई में किस आंकड़े को छुआ है।

पोंनियिन सेलवन का अर्थ होता है कावेरी का बेटा। इस फिल्म को रिलीज़ करने के बाद ज्यादातर रिव्यू इस फिल्म के पक्ष में ही मिले। ये अलग बात है कि पीरियड ड्रामा पर बनी ये फिल्म हर वक़्त ज्यादा शोर नहीं मचाती है। लेकिन जो लोग एक अच्छा सिनेमा देखना चाहते हैं उनके लिए ये फिल्म किसी उपहार से कम नहीं है। तमिल उपन्यास पर आधारित इस फिल्म ने तमिलनाडु से काफी अच्छा कारोबार किया है। करीब 25 से 26 करोड़ रूपये का कारोबार अकेले तमिलनाडु से इस फिल्म ने किया है।

हिंदी बेल्ट में इस फिल्म को उतने ज्यादा दर्शक नहीं मिले हैं इस वजह से इस फिल्म ने मात्र 2 करोड़ रूपये का कारोबार अपने पहले दिन में हिंदी बेल्ट के क्षेत्रों से किया है। कर्नाटक और केरल से भी फिल्म ने लगभग 8 से 9 करोड़ रूपये की शुरुआत करी है। अगर भारत में इस फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने करीब 40 से 45 करोड़ रूपये के आसपास का कारोबार किया है। अपने पहले ही दिन में किसी फिल्म के लिए इस तरह का कारोबार काफी बेहतरीन है जो आगे भी फिल्म की लागत तक पहुंचने में मदद करेगा।

इसके अलावा कुछ खबरें ऐसी भी हैं कि इस फिल्म ने करीब 35 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन बाहरी देशों से किया है। इस हिसाब से अगर बाहरी देशों के ग्रॉस कलेक्शन को मिला लें तो फिल्म ने पहले ही दिन करीब 70 करोड़ से लेकर 75 करोड़ के आंकड़े को छुआ है। आने वाले दिन में इस फिल्म के आंकड़ों को और आसमान छूने की संभावना है। ये बात और है कि शायद हिंदी बेल्ट इस फिल्म के कलेक्शन में ज्यादा मदद न कर पाए। आगे इस फिल्म की कलेक्शन आसमान को छूते हैं या नहीं वक़्त आने पर इसका पता चल जाएगा।