newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jersey Trailer: पिता बन शाहिद कर रहे अपने सपने को साकार करने की कोशिश, 36 साल की उम्र में ही नहीं कम हुआ हौसला

Jersey Trailer: शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है  जो पहले रिलीज होने वाला था लेकिन कोविड की वजह से ट्रेलर रिलीज में देरी हुई। अब फैंस नहीं चाहते है कि फिल्म के रिलीज के लिए भी उनको इंतजार करना पड़े। फैंस फिल्म जर्सी के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है

नई दिल्ली। कोविड के दौरान कई चीजें अपने तय समय से पीछे चल रही थी लेकिन अब पहले से हालात सुधरने लगे हैं। शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है  जो पहले रिलीज होने वाला था लेकिन कोविड की वजह से ट्रेलर रिलीज में देरी हुई। अब फैंस नहीं चाहते है कि फिल्म के रिलीज के लिए भी उनको इंतजार करना पड़े। फैंस फिल्म जर्सी के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

जर्सी में शाहिद का नया अवतार

जर्सी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ट्रेलर की शुरुआत की शाहिद कपूर के छक्के से होती है। ट्रेलर को देखकर ये साफ पता चलता है कि जर्सी एक ऐसे शख्स की कहानी है जो 36 साल की उम्र में भी नेशनल क्रिकेट टीम में खेलने के लिए मेहनत कर रहा है। परिवार और पत्नी तक ने साथ छोड़ दिया है लेकिन बच्चे की उम्मीद ने शख्स को कामयाब बना दिया। ट्रेलर की शुरुआत में ही मृणाल कहती हैं, तुम कितनी भी कोशिश कर लो, अब कुछ नहीं होने वाला। तुम्हारे पास चांस था और अब वो खत्म हो गया है। वहीं क्रिकेट का कोच कहता है कि 36 का हो गया है…अब तेरे बस की बात नहीं है। फिल्म का ट्रेलर काफी अच्छा है जिसमें मेहनत और सफलता दोनों ही देखने को मिलती है। बता दें कि ये फिल्म तेलुगु फिल्म का रीमेक है।

ट्रेलर को मिल रहा अच्छा रिस्पांस

रिलीज के साथ ही ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फैंस ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। शाहिद की फिल्म क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा तोहफा साबित होगी। अब देखना होगा कि रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है या नहीं।