newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files: ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सक्सेस पर अब शाहिद कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘यह देखकर…’

The Kashmir Files: शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। फिल्म अगले शुक्रवार को लोगों के मनोरंजन के लिए रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर नजर आएंगे हैं। ‘जर्सी’ काफी समय से बनकर तैयार है लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए मेकर्स फिल्म की रीलीज डेट को टाल रहे थे।

नई दिल्ली। जब से ही कोरोना वायरस का कहर कम हुआ है तभी से सिनेमाघरों, मॉल, स्कूल-कॉलेजों जैसी जगहों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। कोरोना के कहर का असर सिनेमाघरों में काफी देखने को मिला लेकिन अब एक बार फिर सिनेमाघरों ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। एक के बाद फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। हाल ही में बॉक्सऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। फिल्म कमाई के मामले में 244.95 करोड़ रुपये के आंकड़े पर बनी हुई है। हालांकि फिल्म को लोगों का प्यार मिली लेकिन दूसरी तरफ से इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश भी हुई। एक नहीं बल्कि कई नेताओं, बॉलीवुड सेलेब्स ने इसके खिलाफ बयान दिया। इस बीच अब एक्टर शाहिद कपूर ने फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

the kashmir filesh

बता दें, शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। फिल्म अगले शुक्रवार को लोगों के मनोरंजन के लिए रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर नजर आएंगे हैं। ‘जर्सी’ काफी समय से बनकर तैयार है लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए मेकर्स फिल्म की रीलीज डेट को टाल रहे थे। फिल्म को लेकर पहले ऐसी चर्चाएं भी थीं कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है लेकिन आखिर में मेकर्स ने सिनेमाघरों में इसके रिलीज के लिए इंतजार करना बेहतर समझा। अपनी फिल्म ‘जर्सी’ को लेकर शाहिद कपूर ने कहा कि फिल्म को सही समय पर बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।

फिल्मों की सफलता पर क्या बोले शाहिद 

हाल के दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं कई फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले ‘गंगूबाई’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ और फिर ‘आरआरआर’ फिल्में काफी सफल रही। अब इन फिल्मों की सफलता पर शाहिद कपूर ने कहा, ‘यह देखकर अच्छा लगता है कि लोग सिनेमाघर जा रहे हैं।’

jarsey

31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी ‘जर्सी’

शाहिद कपूर की ये फिल्म ‘जर्सी’ पहले 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रिलीज की तारीख को टाल दिया गया। अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए शाहिद ने कहा, ‘अमन (गिल, निर्माता) और मैं ओमिक्रॉन (कोरोना वैरिएंट) पर बहुत बारीकी से नजर रखे थे। हमें पता था यह बहुत तेजी से बढ़ रहा है। उम्मीद नहीं थी कि इतने कम समय में चीजें बहुत बदल जाएंगी तो हमने फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला किया। हम नहीं चाहते थे फिल्म ऐसे वक्त में आए जब सबकुछ ठीक नहीं है। हमने फिल्म को आगे बढ़ाने का सही फैसला लिया।’