newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शाहरुख खान और Filmfare की दोस्ती खत्म! 30 साल तक शाहरुख़ पर अवार्ड बरसाने के बाद आखिर कैसे आया ये Twist

Shah Rukh Khan and Filmfare Awards 2024: साल की शुरुआत ही पठान(Pathaan) और जवान(Jawan) के साथ रही।एक फिल्म ने 900 करोड़ रुपये तक का बिजनेस किया है लेकिन साल के अंत यानी दिसंबर में एनिमल ने सारा खेल पलट दिया। हर तरफ एनिमल की दहाड़ देखने को मिली।

नई दिल्ली।फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024(69th Hyundai Filmfare Awards 2024) खत्म हो चुके हैं और इस बार रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor Filmfare Awards) की एनिमल(Animal) और विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल ने झंडे गाड़ दिए। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी रणबीर कपूर ले गए। वहीं शाहरुख की फिल्म जवान को बेस्ट एक्शन फिल्म का अवॉर्ड मिला लेकिन क्या अब फिल्मफेयर( Filmfare Awards 2024) का शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) से मोह भंग हो गया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड काफी बार से रणबीर कपूर ले जा रहे हैं, जबकि पहले शाहरुख पर फिल्मफेयर से अच्छे संबंधों का आरोप लगता था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)


फिल्मफेयर का हुआ शाहरुख से मोहभंग

पहले फिल्मफेयर(Filmfare Awards 2024)  मतलब शाहरुख खान(Shah Rukh Khan Filmfare For Jawan)  होता था। कई स्टार्स तो ये भी कहते थे कि जब शाहरुख खान को ही अवॉर्ड देना है तो हमें बुलाते क्यों हो। इतना ही नहीं आमिर खान और सलमान खान ने तो अवॉर्ड शो से किनारा कर लिया था। फिल्मफेयर(Filmfare Awards 2024)  और शाहरुख खान(Shah Rukh Khan)  का इतिहास खंगाले तो अब तक एक्टर को 14 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं लेकिन बीते कुछ सालों से फिल्मफेयर की हवा किसी और ही दिशा में बह रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2023 शाहरुख खान का रहा है। इस साल एक्टर ने 2 सुपरहिट और एक औसत हिट फिल्म दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


साल की शुरुआत ही पठान(Pathaan) और जवान(Jawan) के साथ रही।एक फिल्म ने 900 करोड़ रुपये तक का बिजनेस किया है लेकिन साल के अंत यानी दिसंबर में एनिमल ने सारा खेल पलट दिया। हर तरफ एनिमल की दहाड़ देखने को मिली। रणबीर की एक फिल्म ने शाहरुख की दो फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा साल के अंत में विक्रांत मैसी की 12वीं फेल का जलवा भी रहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


एनिमल से हिल गई फिल्म इंडस्ट्री

दो मेजर हिट और 1 सुपरहिट फिल्म डंकी देने के बाद भी फिल्मफेयर ने रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया। तो क्या अब शाहरुख खान और फिल्मफेयर की दोस्ती टूट गई है?। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स का यही कहना है कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शाहरुख को ही जाना चाहिए था, क्योंकि ये साल पूरा शाहरुख के नाम रहा है। कुछ यूजर्स को फिल्मफेयर पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं।