#happybirthdaylataji: ‘हाय! शीशा हो या दिल को…’,स्वर कोकिला लता मंगेशकर की बर्थ एनिवर्सरी पर सुने सदाबहार गाने

#happybirthdaylataji: आज उनके जन्मदिन पर हर कोई लता दीदी को नम आंखों से याद कर रहा है। इस मौके पर हम आपके लिए लता मंगेशकर के उन गानों की प्ले लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें सुनकर आपको बहुत सुकून मिलेगा।

Avatar Written by: September 28, 2022 10:36 am

नई दिल्ली। आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर की बर्थ एनिवर्सरी है। लता दीदी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके सदाबहार गाने आज भी हमारे में दिलों में जिंदा है और आगे भी रहेंगे। लता दीदी के जन्मदिन पर आज अयोध्या में सीएम योगी चौक का लोकार्पण करने वाले हैं। सीएम योगी के द्वारा किया जाने वाला ये काम दीदी के फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं हैं। आज उनके जन्मदिन पर हर कोई लता दीदी को नम आंखों से याद कर रहा है। इस मौके पर हम आपके लिए लता मंगेशकर के उन गानों की प्ले लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें सुनकर आपको बहुत सुकून मिलेगा।

ये बात तो सभी जानते हैं कि लता मंगेशकर ने 13 साल की उम्र से ही गाने गाना शुरू कर दिया था। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा ली थी। जिसके बाद परिवार को संभालते हुए दीदी ने बॉलीवुड को भी कई खूबसूरत गानों से नवाजा।हालांकि 2010 तक उन्होंने बॉलीवुड के लिए गाने गाए। तो चलिए सुनते हैं लता मंगेशकर के दिल छू जाने वाले गाने।

लग जा गले– वो कौन थी फिल्म का गाना लग जा गले लता मंगेशकर के उन सदाबहार गानों में से एक है जो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। इस गाने के वैसे तो कई वर्जन आ चुके हैं लेकिन ओरिजिनल गाना लेजेंड्री है।

मेरा साया साथ होगा– 1996 में आई फिल्म मेरा साथ होगा का गाना ‘मेरा साया साथ होगा’ आज भी लोगों की जुबां पर जिंदा है।

 

यारा सिली सिली– इस गाने से डिंपल कपाड़िया को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी और फिल्म से ज्यादा गाने की चर्चा हुई थी।

 


जानें क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैं– हाय! ये गाना आज भी टूटे दिल की पीड़ा को दिखाने का मर्म रखता है। ये गाना फिल्म महबूब की मेंहदी है जिसमें एक्ट्रेस लीना और राजेश खन्ना ने साथ काम किया था।

ऐ मेरे वतन के लोगों…

शीशा हो या दिल को…

दिल तो पालग है…दिल दीवाना है…