‘बिग बॉस’ के लिए शेफाली जरीवाला ने किया यह काम
शेफाली के पति और अभिनेता पराग त्यागी ने कहा, “पहली बार जब मैंने शेफाली को किचन में देखा, तो मैं चौंक गया।
नई दिल्ली। अभिनेत्री-डांसर शेफाली जरीवाला ‘बिग बॉस’ की नई प्रतिभागियों में से एक हैं। शेफाली को कुकिंग का शौक बिल्कुल नहीं है, लेकिन जब उन्होंने शो का हिस्सा बनने का फैसला किया तब उन्होंने इसके कुछ गुर सीखे।
शेफाली के पति और अभिनेता पराग त्यागी ने कहा, “पहली बार जब मैंने शेफाली को किचन में देखा, तो मैं चौंक गया।
यह देखकर लेकिन मुझे अच्छा भी लगा कि ‘बिग बॉस’ के घर में रहने के लिए किस तरह से वह एक नई कला को सीखने के लिए प्रयासरत हैं।”
साल 2002 में ‘कांटा लगा’ गाने से रातोंरात सूर्खियों में आईं शेफाली को शो का हिस्सा बने अभी कुछ ही दिन हुए हैं।