newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shehnaaz Gill: शहनाज अपनी पॉपुलैरिटी को मानती हैं Temporary, सलमान की इस बड़ी फिल्म से अपने डेब्यू पर कही ये बड़ी बात

Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने अपने इंटरव्यू में कहा, “कलाकारों के पास इस समय अपनी प्रतिभा को दिखाने की बहुत बड़ी गुंजाइश है, और मैं भी ऐसा ही करना चाहती हूं। मैं खुद को किसी माध्यम तक सीमित नहीं रखना चाहती।”

नई दिल्ली। शहनाज गिल ‘बिग बॉस 13’ के बाद से सबकी चहेती बनी हुई हैं। अपनी बेबाकी और चुलबुले अंदाज के कारण आज लाखों दिलों पर राज कर रही हैं। शहनाज ‘बिग बॉस’ के बाद से लगातार अपने करियर में ग्रो कर रहीं हैं। इसी कड़ी में अब शहनाज भाईजान सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से अपन बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म में शहनाज के अलावा पूजा हेगड़े और जस्सी गिल भी नजर आएंगे। शहनाज ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि वो खुद को किसी भी एक प्लेटफार्म तक सीमित नहीं रखना चाहती हैं। भले शहनाज ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सीधे तौर पर कोई बात नहीं की हो लेकिन शहनाज ने कहा कि एक अभिनेत्री के तौर पर उन्हें आगे बढ़ना है और नए-नए विकल्प तलाशने हैं।

शहनाज गिल ने अपने इंटरव्यू में कहा, “कलाकारों के पास इस समय अपनी प्रतिभा को दिखाने की बहुत बड़ी गुंजाइश है, और मैं भी ऐसा ही करना चाहती हूं। मैं खुद को किसी माध्यम तक सीमित नहीं रखना चाहती। मैं सिर्फ ऐसे प्रोजेक्ट करना चाहती हूं जहां मैं एक एक्ट्रेस के रूप में खुद को प्रूव कर सकूं और दुनिया को दिखा सकूं कि मैं अच्छा कर सकती हूं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

दुनिया को अपना दम दिखाना चाहती हैं शहनाज

शहनाज ने अपने इस इंटरव्यू में आगे कहा, “मैं दुनिया को दिखा सकूं कि उन्होंने अब तक मुझे जैसे देखा है, मैं उससे कहीं ज्यादा हूं।” अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग के ऊपर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ये सब तो महज अस्थायी है। शहनाज ने आगे कहा कि वो वर्तमान में रहना ज्यादा पसंद करती हैं क्योंकि वो जानती हैं कि जो आज है वो सब एक दिन ख़त्म हो जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज पॉपुलैरिटी और सक्सेस को मानती हैं अस्थायी

शहनाज गिल ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, “मुझे सोशल मीडिया पर जिस तरह की पॉपुलैरिटी मिलती है और जिस तरह से मेरे म्यूजिक वीडियो को मेरे फैंस एन्जॉय करते हैं,  मैं भी उनको एन्जॉय करती हूं। हालांकि, ये सभी चीजें अस्थायी हैं। लाइफ में सबका एक टाइम आता है। अभी मेरा टाइम चल रहा है, पर ये सब स्थायी नहीं है। अगर मैं बहुत मेहनत करुं और अपना बेस्ट दूं, तो हो सकता है कि ये समय मेरे साथ थोड़ा और लंबा चले लेकिन सच्चाई यही है कि ये सब एक दिन मुझसे दूर हो जाएगा और इस बात की जानकारी मुझे अच्छी तरह से है।”