newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सिद्धार्थ पिथानी और इंद्रजीत चक्रवर्ती पर सीबीआई के सवालों की बौछार, इन मुद्दों पर हो रही पूछताछ

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (Indrajit Chakraborty) बुधवार को फिर पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष जांच टीम (SIT) के समक्ष पेश हुए। इंद्रजीत के अलावा, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) भी सीबीआई की पूछताछ के लिए पहुंचे।

मुंबई। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (Indrajit Chakraborty) बुधवार को फिर पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष जांच टीम (SIT) के समक्ष पेश हुए। इंद्रजीत के अलावा, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) भी सीबीआई की पूछताछ के लिए पहुंचे। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, इंद्रजीत और पिठानी अलग-अलग डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां सीबीआई की एसआईटी टीम दिल्ली से आने के बाद 30 अगस्त से रह रही है।

indrajit chakravarty

सीबीआई सूत्र ने कहा कि इंद्रजीत से सुशांत के साथ उनकी बेटी के फाइनेंशियल संबंध के बारे में पूछताछ की जा रही है। सीबीआई सूत्र ने यह भी कहा कि चूंकि उनकी बेटी सुशांत के साथ संबंध में थी इसलिए एजेंसी उनसे इस बारे में पूछताछ करेगी कि वह दिवंगत अभिनेता को कैसे जानते थे और वे कैसे निवेश करने की योजना बना रहे थे।

sidharth pithani

सूत्र ने कहा कि सीबीआई की टीम उनसे यह भी सवाल करेगी कि क्या उन्हें सुशांत के मेडिकल इलाज के बारे में पता था और क्या वह कभी सुशांत और अपनी बेटी के साथ डॉक्टर के पास गए थे। उनसे पिछले साल की यूरोप यात्रा के दौरान हुई घटनाओं के बारे में भी सवाल पूछे जाएंगे।

rhea shovik reaches ed office

सीबीआई इससे पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया से उसके भाई शोविक के साथ लगातार चार दिनों में 34 घंटे तक की पूछताछ कर चुकी है। 30 अगस्त से सीबीआई की टीम तीन बार बांद्रा में सुशांत के फ्लैट का दौरा कर चुकी है और जांच के लिए कूपर अस्पताल और वाटरस्टोन रिसॉर्ट का भी दो-दो बार दौरा कर चुकी है। एजेंसी ने सुशांत के निजी कर्मचारियों नीरज सिंह और केशव बचनेर से भी पूछताछ की है। इसने सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी का बयान भी दर्ज किया गया है।