Movies on ott platform: मराठा शूरवीरों पर बनी कुछ जबरदस्त फिल्में जो करती हैं हिन्दूओं के शौर्य का प्रदर्शन, देखें इन ओटीटी प्लेटफार्म पर

Movies on ott platform: मराठा शूरवीरों पर बनी कुछ जबरदस्त फिल्में जो करती हैं हिन्दूओं के शौर्य का प्रदर्शन, देखें इन ओटीटी प्लेटफार्म पर, यह एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें अजान के दौरान प्रयोग किये जाने वाले लाउडस्पीकर पर बात की गयी है। आखिर क्या अजान के दौरान तीव्र ध्वनि से बजने वाले लॉउडस्पीकर उचित हैं

Avatar Written by: July 8, 2022 7:30 pm

नई दिल्ली। भारत में हर साल कई तरह की फिल्म बनती हैं कुछ फिल्मों में प्यार , मोहब्बत , रोमांस और लड़ाई झगड़ा होता है तो कहीं पर मुगलों को देश का निर्माता कहा जाता है। लेकिन इन सबके बीच एक और इंडस्ट्री सर्वाइव करती है जो लगातार ऐसी फिल्में लाती है जो हमें सच से रूबरू कराती है जो हमें इतिहास से परिचित कराती है। जो हमें बताती हैं कि, मुगलों ने इस देश को दिया कुछ नहीं बल्कि लूटा ज्यादा है। इस फिल्म इंडस्ट्री का नाम है मराठा इंडस्ट्री। हालांकि इस इंडस्ट्री का विस्तार अधिक नही है लेकिन ये फिल्में बहुत कमाल की बनाते हैं। इनकी ज्यादातर फिल्म मराठी भाषा में होती हैं पर कई फिल्म हिंदी में भी आपको मिल जाएंगी। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे ही फिल्म के बारे में बतायेंगे जो हाल ही में थिएटर में रिलीज़ हुई और अब ओटीटी पर आने को तैयार हैं।

सरसेनापती हम्बीरराव

मराठा योद्धा हंसाजी मोहिते पर आधारित, जिन्हें बाद में सरनोबत हम्बीराव की उपाधि दी गई, यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के कमांडर इन चीफ के रूप में हम्बीराव के जीवन को चित्रित करती है। इस फिल्म में कलाकार की मुख्य भूमिका में सुनील अभ्यंकर, राकेश बापत और देवेंद्र गायकवाड़ हैं और इस फिल्म को डायरेक्ट प्रवीन टरडे ने किया है। यह फिल्म मराठा वारियर की शौर्य गाथा को दिखाती है जो छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में थे। फिल्म का ट्रेलर देखकर ही इस फिल्म को देखने का दिल कर जाता है। Imdb पर इस फिल्म को 9.3 की रेटिंग दी गयी है अब आप समझ सकते हैं कि यह कितनी ही बेहतरीन फिल्म होगी। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट की बात करें तो यह आपको जुलाई के अंत में या अगस्त में अमेज़न प्राइम पर देखने को मिल सकती है।

शेर शिवराज

इसी साल 2022 में मराठी भाषा में आई यह फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है दिगपाल लांजेकर ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म मराठा वॉरियर छत्रपति शिवाजी महाराज की गौरव गाथा को दर्शाती है कि कैसे उन्होंने बेहतरीन रणनीति और साहस के दम पर अफ़ज़ल खान को हराया था। चिन्मय मांडलेकर इस फिल्म की मुख्य भूमिका में हैं। थिएटर में रिलीज़ होने के बाद अब इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।

भोंगा

यह एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें अजान के दौरान प्रयोग किये जाने वाले लाउडस्पीकर पर बात की गयी है। आखिर क्या अजान के दौरान तीव्र ध्वनि से बजने वाले लॉउडस्पीकर उचित हैं इसी क्रम में ये कहानी चलती है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे तेज़ ध्वनि के लॉउडस्पीकर की वजह से बच्चों को और निवासियों को परेशानी होती है। इन्ही मुद्दों पर केंद्रित यह फिल्म आपको ज़ी5 पर देखने को मिल जायेगी। इस फिल्म के डायरेक्टर शिवाजी लोटन पाटिल को उनकी फिल्म धग के लिए नेशनल अवार्ड भी दिया जा चुका है।

धर्मवीर

हाल ही में महाराष्ट्र में सियासी उठक पाठक खूब देखने को मिली और हमने देखा कैसे उद्धव ठाकरे का तख्ता पलट हो गया और एकनाथ सिंदे ने सत्ता को संभाल लिया। एक समय पर एकनाथ सिंदे को पॉलिटिक्स में लाने वाले उनके गुरु आनंद दिघे प्रमुख शिवसैनिक और बालासाहब ठाकरे के करीबी थे उन्होंने अपने धर्म और लोगों के लिए बहुत कुछ किया। जब-जब किसी अन्य धर्म के लोगों ने हिन्दू धर्म पर आक्रमण किया तब आनंद दिघे ही थे जिन्होंने अकेले उन सबको सबक सिखाया। उन्हीं के जीवन पर आधारित ये कहानी है जिसका नाम है धर्मवीर। इस फिल्म को भी आप ज़ी5 पर देख सकते हैं।