newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM योगी से मिले सोनू निगम, मुलाकात के बाद सिंगर ने राम मंदिर को लेकर दिया बड़ा बयान

Uttar Pradesh: सोनू निगम ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘योगी जी बहुत दूरदर्शी हैं और ऐसे लोगों का नेतृत्व अगर किसी प्रदेश या देश को मिलता है तो उसकी सराहना और सम्मान किया जाना चाहिए।’

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) सिंगर सोनू निगम (Singer Sonu Nigam) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से उनके आवास पर मुलाकात की है। इस दौरान सोनू निगम ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज की जमकर प्रशंसा की है। इसके अलावा सिंगर सोनू निगम ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को सोनू निगम अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे थे। अयोध्या में सोनू निगम ने हनुमानगढ़ी व रामलला (Ramlala) के दरबार में हाजिरी लगाई थी।

पत्रकारों से बातचीत में सोनू निगम ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि, योगी जी बहुत दूरदर्शी हैं और ऐसे लोगों का नेतृत्व अगर किसी प्रदेश या देश को मिलता है तो उसकी सराहना और सम्मान किया जाना चाहिए। यही वजह थी कि लखनऊ में था तो उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने उनसे सिर्फ यही कहा है कि उनकी सोच इतनी अच्छी है कि उससे सभी को जुड़ना चाहिए। अगर हमारे लिए कोई भी सेवा हो तो हम उसमें सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गायक सोनू निगम को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का चांदी का सिक्का व कुम्भ-2019 पर आधारित कॉफी टेबल बुक भी प्रदान की।

इसके साथ ही सोनू निगम ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग करें। इसके साथ ही सोनू ने कहा कि वे रामलला के लिए एक गाना भी बनाएंगे। बता दें कि अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसी के तहत राम मंदिर (Ram temple) निर्माण के लिए चंदा जुटाने का अभियान शुरू हो चुका है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने राम मंदिर के लिए सबसे पहले चंदा दिया। साथ ही इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 5,00,100 रुपये का चेक निधि मंदिर ट्रस्ट को सौंपा है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख रुपये का चंदा दिया।

ram mandir FI

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य के बीच दान को लेकर अक्षय कुमार आए आगे, जारी किया ये वीडियो

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए योगदान दिया। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर के जरिए दी। साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो में अक्षय कुमार कहते है कि, कल रात में अपनी बेटी को एक कहानी सुना रहा था। एक तरफ वानरों की सेना और दूसरी तरफ थी लंका और दोनों के  बीच महासमुद्र। अब वानर सेना बड़े-बड़े पत्थर उठाकर समुद्र में डाल रहे थे। रामसेतु का निर्माण कर सीता मैया को वापस जो लाना था। प्रभु श्रीराम समुद्र के किनारे बैठे ये सब कुछ देख रहे थे। तभी उनकी नजर पड़ी एक गिलहरी पर। गिलहरी जो थी वो पानी में जाती, फिर किनारे आती रेत में लोट जाती थी। फिर राम सेतु के पत्‍थरों की ओर फिर भागती, फिर से पानी में जाती, फिर रेत में, फिर पत्‍थरों पर… राम जी को आर्श्चय हुआ ये हो क्या रहा है। वो गिलहरी के पास गए, पूछा गिलहरी तुम कर क्या रही हो। गिलहरी ने कहा में अपने शरीर को गिला कर रही हूं उस पर रेत लपेट देती हूं और जो पत्थरों के बीच की जो दरारें है उसको भरती हूं। राम सेतु के निर्माण में मैं भी अपना छोटा सा योगदान दे रही हूं।

वीडियो में अक्षय आगे कहते है कि, आज बारी हमारी है। अयोध्‍या में हमारे श्रीराम के भव्‍य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। हम में से कुछ वानर बनें, कुछ गिलहरियां बनें और अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देकर ऐतिहासिक भव्‍य राम मंदिर बनाने में साझेदार बनें। मैं खुद करता हूं शुरुआत, मुझे विश्‍वास है कि आप भी मेरे साथ जुड़ेंगे।

akshay kumar

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चूका है…अब योगदान की बारी हमारी है , मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे। जय सियाराम।