newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मजदूरों की ज्यादा से ज्यादा मदद करना चाहते है सोनू सूद, जारी किया टोल फ्री नंबर

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मुंबई से लगातार प्रवासियों को उनके घर भेज रहे हैं। उन्हें इस काम के लिए काफी तारीफ़ मिल रही है। उन्होंने और उनकी टीम ने मिलकर टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने  सोशल मीडिया पर शेयर की।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मुंबई से लगातार प्रवासियों को उनके घर भेज रहे हैं। उन्हें इस काम के लिए काफी तारीफ़ मिल रही है। उन्होंने और उनकी टीम ने मिलकर टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने  सोशल मीडिया पर शेयर की।

बुधवार को बिहार के लिए रवाना की गई बसों के यात्रियों से सोनू ने वापसी की अपील भी की है। इस बारे में सोनू ने कहा, ”मेरे पास रोज हजारों कॉल्स आ रहे थे। मेरे परिवार और दोस्त सारा डाटा इकट्‌ठा कर रहे थे तब हमने देखा कि ऐसे कई लोग हैं जो हम तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसलिए हमने कॉल सेंटर खोलने का सोचा, यह टोल फ्री नंबर है। हमारे पास एक टीम है जो ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। हमें नहीं पता हम कितनों की मदद कर पाएंगे, लेकिन हम कोशिश करेंगे।”

 

View this post on Instagram

 

घर चलें❣️

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

इस वीडियो में सोनू बस में बैठे यात्रियों से पूछ रहे हैं कि वे कहां जा रहे हैं। जवाब मिलने पर उन्होंने यह भी कहा कि वापस जरूर आना। वहीं बसों को अपने ही सामने सैनिटाईज करवाने के बाद उन्होंने लोगों को मास्क पहने रहने की हिदायत भी दी है। अब तक सोनू मुंबई से करीब 12000 लोगों को बिहार, झारखंड, कर्नाटक और यूपी जैसे राज्यों में वापस भेज चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

Asks them to come back soon #sonusood

A post shared by It’s TV Time (@shiningbollywood) on

आपको बता दें कि सोनू के नेक काम की तारीफ़ हर तरफ हो रही है। अजय देवगन ने भी सूद के काम की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया। अजय ने लिखा, ”प्रवासियों को सुरक्षित उनके घर वापस भेजने का जो संवेदनशील काम आप कर रहे हैं, वह अनुकरणीय है। आपके लिए और ज्यादा दुआएं सोनू।”

सोनू ने रिप्लाई देते हुए लिखा, ”धन्यवाद भाई, आपके शब्दों से मुझे और साहस मिला है। अब इन लोगों को उनके परिवार से मिलाने और ज्यादा मेहनत से काम करूंगा।”