सुशांत केस : रिया और उनके पि‍ता को समन जारी, CBI पहुंची वाटरस्‍टोन रिजॉर्ट

सीबीआई (CBI) मुंबई (Mumbai) में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच में चौथे दिन जुटी है। सोमवार सुबह सीबीआई ‘वाटरस्‍टोन रिजॉर्ट’ पहुंची है। इसके साथ ही सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को समन जारी किया।

Avatar Written by: August 24, 2020 10:56 am
cbi at resort

मुंबई। सीबीआई (CBI) मुंबई (Mumbai) में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच में चौथे दिन जुटी है। सोमवार सुबह सीबीआई ‘वाटरस्‍टोन रिजॉर्ट’ पहुंची है। यह वही रिजॉर्ट जहां सुशांत ने कथि‍त ‘जादू-टोना’ वाली पूजा के लिए दो दिन बिताए थे। सीबीआई की टीम रविवार को भी यहां पहुंची थी। रविवार को एक टीम देर शाम बांद्रा पुलिस थाने पहुंची थी, जबकि दिन में सुशांत के बांद्रा वाले फ्लैट पर दोबारा से क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। इसके साथ ही सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) और उनके पति इंद्रजीत चक्रवर्ती को समन जारी किया। दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Rhea Chakraborty and Sushant Singh

इस जांच में बड़ा मोड़ आया जब CBI ने सोमवार को एक्ट्रेस Rhea Chakaborty को समन भेजा। रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को भी समन भेजा गया है। रिया चक्रवर्ती को सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश सावंत और कुक नीरज के साथ बिठाकर पूछताछ की जाएगी।

Riya Chakrawarti Rhea

सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई टीम पूरी तेजी से अपनी जांच में लग गई है। मुंबई पहुंचते ही सीबीआई टीम ने मुंबई पुलिस ने जांच के डॉक्यूमेंट्स अपने हाथ में लेने के बाद केस से जुड़े लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। सीबीआई टीम पिछले 3 दिनों से सुशांत के कुक नीरज, स्टाफ दीपेश सावंत और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर चुकी है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज, सिद्धार्थ और दीपेश के बयान में सीबीआई ने अंतर पाया है, जो मामले में शक को गहराता है।

वॉटरस्टोन रिजॉर्ट पहुंची सीबीआई

सुशांत केस की जांच कर रही सीबीआई टीम मुंबई के वॉटरस्टोन रिजॉर्ट में पहुंच गई है। इस रिजॉर्ट में सुशांत 2 महीने तक कथित तौर पर कोई स्प्रिचुअल थैरेपी लेने के लिए रुके थे। यह रिजॉर्ट मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में पड़ता

ये सवाल पूछ सकती है सीबीआई रिया से

सुशांत का केस इंवेस्टिगेट कर रही टीम रिया चक्रवर्ती से उन परिस्थितियों पर सवाल पूछ सकती है जबकि वह सुशांत की मौत से एक हफ्ते पहले 8 जून को उनका घर छोड़कर गई थीं। टीम रिया से यह भी पूछेगी कि क्या सुशांत उस समय किसी खास तनाव से गुजर रहे थे या वह कुछ दवाइयां ले रहे थे? टीम रिया से उन दवाइयों की जानकारी भी ले सकती है जो सुशांत सिंह राजपूत ले रहे थे।